April 27, 2024
Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करें?

Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करें?

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल में, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Diksha app के बारे में, जो की एक Online educational प्लेटफार्म है। दोस्तो इस app को छात्र और शिक्षक दोनों उपयोग कर सकते हैं छात्र इस ऐप के माध्यम से अपना पढ़ाई कर सकते हैं और शिक्षक इस ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकते हैं,

इस ऐप को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 5 September 2017 में लांच किया गया था आज के समय में Diksha app के app Play Store पर 10 million से ज्यादा डाउनलोडर हैं। जो इस ऐप के माध्यम से अपना पढ़ाई करते हैं।

इस ऐप को भारत के हर एक राज्य board, CBSE board, ICSE board द्वारा अपनाया गया है। मतलब कि अगर आप किसी भी राज्य के board से पढ़ना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। करोड़ों शिक्षार्थियों और शिक्षकों द्वारा इस ऐप को इस्तेमाल किया जाता है।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि Diksha app को कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम लोग इस आर्टिकल में यही बात करने वाले हैं कि Diksha app kya hai और Diksha app को कैसे इस्तेमाल करें

इसके अलावा हम लोग Diksha app से जुड़ी और भी चीजें जानेंगे जैसे कि दीक्षा एप के features, इत्यादि इन जैसे जानकारियों के बारे में हम लोग विस्तार से बात करेंगे तो दोस्त हो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Diksha app kya hai और Diksha app को कैसे इस्तेमाल करें।

Diksha app kya hai (What is the diksha app in hindi)

Diksha app एक ऑनलाइन एजुकेशन ऐप है जिसे (National Council for Teachers Education) ने लॉन्च किया है। Diksha app के मदद से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। दोस्तों दीक्षा का फुल फॉर्म Full Form (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) होता है

Diksha app मे भारत की सभी बोर्ड की पढ़ाई कराई जाती है मतलब कि आप अगर किसी भी वोट से पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पढ़ाई को और भी बेहतर तरीका से कर सकते हैं Diksha app मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कर सकते हैं इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से higher studies की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए एक बेहतर ऐप है जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन करना चाहते हैं या अपने घर पर रह कर ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कोई ऐप की तलाश कर रहे हैं तो Diksha app आपके लिए एक बेहतर ऐप है क्योंकि यह ऑनलाइन एजुकेशन के अलावा आपकी कक्षा की (study materials) भी प्रदान करता है।

Diksha app के द्वारा पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे study materials दिए जाते हैं जैसे कि PDF notes, video lessons, ePub, इन जैसे study materials के साथ आप दीक्षा एप के द्वारा पढ़ाई कर सकते हैं।

और दोस्तों इस ऐप से पढ़ाई करने का सबसे फायदा यह है कि आप इस ऐप मे अपने मातृभाषा (regional language) मे पढ़ाई कर सकते हैं। क्योंकि इस ऐप में बहुत सारे भाषा दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप पढ़ाई कर सकते हैं उनमें से कुछ भाषा है जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू, तमिल इनमें से कोई भी भाषा में आप Diksha app का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपने पढ़ाई को पुरा कर सकते हैं।

और दोस्तों एक बात हम बता दें कि Diksha App का उपयोग छात्र और शिक्षक दोनों कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप से छात्र पढ़ाई भी कर सकते हैं और शिक्षक इस ऐप के माध्यम से पढ़ा भी सकते हैं।

Diksha App को कैसे इस्तेमाल करें। Diksha App कैसे use करें?

Diksha App क्या है? यह जानने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा कि Diksha App को कैसे इस्तेमाल करें या Diksha App कैसे use करें? यह जानना चाहते हैं

तो दोस्तों चलिए जानते हैं दोस्तों इस के बारे में पूरा जानकारी लेने के लिए हमारे बताए गए steps को ध्यान से पढ़ें और उस steps को फॉलो करें हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको आसानी से जान जाएंगे कि Diksha App को कैसे इस्तेमाल करें और आप यह भी जान जाएंगे कि दीक्षा एप पर प्रोफाइल कैसे बनाएं

Step 1. Diksha App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और Google Play Store मे जाकर Diksha App को डाउनलोड या install कर ले।

Step 2. Diksha App को डाउनलोड या install करने के बाद Diksha App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।

Step 3. Diksha App को ओपन करने के बाद आपसे आपका भाषा language पूछा जाएगा। आप उसी भाषा को चुनिए जिस भाषा में आप Diksha App पर पढ़ाई करना चाहते हैं या जिस भाषा में आप पढ़ाना चाहते हैं। अपना भाषा चुनने के बाद जारी रखें (continue) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4. continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप इस ऐप का इस्तेमाल किस रूप में करना चाहते हैं student teacher या parents है अगर आप छात्र हैं और Diksha App से पढ़ाई करना चाहते हैं तो student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। लेकिन अगर आप शिक्षक (teacher) है और Diksha App पर पढ़ाना चाहते हैं तो teacher वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. Diksha App से पढ़ाई करने के लिए student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. student वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका board पूछा जाएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि Diksha App किसी भी State Board, CBSE board, ICSE board की पढ़ाई कर सकते हैं।

Step 7. आप इनमें से किसी भी Board को सेलेक्ट करें और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8. submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पढ़ने का medium पूछा जाएगा कि आप किस medium से पढ़ना चाहते हैं।

Step 9. आप जैसी medium से पढ़ना चाहते हैं उस medium को चुनें और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 10. medium चुनने के बाद आपको class चुनने का ऑप्शन आएगा आप जिस भी कक्षा (class) में पढ़ते हैं या जिस भी कक्षा (class) के पढ़ाई करना चाहते हैं उस कक्षा (class) को चुने और submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 11. submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 12. continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने state और district चुने और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 13. submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका Diksha App मे प्रोफाइल या account बन जाएगा।

उसके बाद अब आप Diksha App का इस्तेमाल कर सकते हैं और Diksha App के मदद से पढ़ाई कर सकते हैं।

Diksha App से पढ़ाई कैसे करें ?

दोस्तों Diksha App से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आपको दीक्षा एप पर प्रोफाइल बनाना होगा Diksha App प्रोफाइल बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करके दीक्षा एप पर प्रोफाइल अपना बना ले और Diksha App मे login हो जाए।

Step 1. Diksha App से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आप Diksha App को ओपन करें

Step 2. Diksha App मे login हो जाने के बाद अपना medium और class को चुने।

Step 3. medium और class चुनने के बाद आपके सामने उस क्लास की study materials और subject उपलब्ध हो जाएंगी।

Step 4. उसके बाद आपके सामने subject बाय subject पूरा chapter आ जाएगा आप जिस भी subject को पढ़ना चाहते हैं उस subject पर click करें।

Step 5. subject पर click करने के बाद आपके पास उस सब्जेक्ट के सारा पाठ chapter के video lessons और pdf आ जाएगी आप चाहे तो सिर्फ बुक को भी पढ़ सकते हैं नहीं तो आप चाहे तो video lessons की मदद से भी अपना पढ़ाई कर सकते हैं।

Step 6. video lessons की मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं तो video के icon पर क्लिक करें लेकिन अगर आप सिर्फ किताब पढ़ना चाहते हैं तो documents वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7. क्लिक करने के बाद आपके सामने उस सब्जेक्ट का study materials आ जाएगा आप उस के माध्यम से अपना उस सब्जेक्ट का पढ़ाई कर सकते हैं।

दोस्तों अब हम लोग जान लिए हैं कि Diksha App से पढ़ाई कैसे करें अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप Diksha App से पढ़ाई कर सकते हैं

दीक्षा एप के features – features of Diksha App features in Hindi

दोस्तों वैसे तो Diksha App के बहुत सारे लाभ है लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे में बात करेंगे जिनके लिए आपको दीक्षा एप का इस्तेमाल करना चाहिए तो दोस्तों चलिए जानते हैं दीक्षा एप के फायदे

दोस्तों Diksha App मे भारत की सभी State Board, CBSE board, ICSE board की study material उपलब्ध है।

Diksha App को Students, Teachers, या Parent कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

Diksha App मे दिए गए Study materials को आप अपने फोन में ऑनलाइन या ऑफलाइन download करके पढ़ सकते हैं।

Diksha App में दिए गए Study materials को अगर आप अपने दोस्तों के पास share करना चाहे तो वह शेयर भी कर सकता है।

आप इस दीक्षा एप को बहुत सारे अपने रीजनल भाषा में उपयोग कर सकते हैं जैसे कि Hindi English, Sanskrit, Marathi, Urdu, Gujarati Tamil, इत्यादि जैसे भाषा में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप में इन सारे भाषा में study material उपलब्ध है इसीलिए आप जिस भी भाषा में पढ़ना चाहते हैं उस भाषा में करके इस app से पढ़ाई कर सकते हैं।

Diksha App के के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई ऑनलाइन अपने घर बैठे कर सकते हैं।

Diksha App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना पढ़ाई कर सकते हैं।

अगर आप टीचर हैं तो आप इस ऐप की मदद से छात्रों को पढ़ा भी सकते हैं और अपना study materials को इस ऐप में अपलोड भी कर सकते हैं।

दोस्तों इसी तरह Diksha App के इस्तेमाल करने का बहुत सारा फायदा है इसीलिए अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपका पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सकती है और आपके एग्जाम में काफी अच्छा मार्क्स आ सकता है और दोस्तों जैसा कि हम लोग जाने हैं कि यह ऐप शिक्षकों के लिए भी काफी अच्छी एप है शिक्षक भी इस ऐप की मदद से छात्रों को पढ़ा सकते हैं।

[ FAQ,s ]

Diksha App क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?

दोस्तों आपको Diksha App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप अपने घर बैठे अपनी State Board, CBSE board, ICSE board की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा किस ऐप पर हर क्लास के study materials उपलब्ध है। तो अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी पढ़ाई अच्छी ढंग से हो पाएगी। और आप अपने book के हर एक lessons के topics को अच्छे से समझ पाएंगे।

Diksha App review in Hindi

दोस्तों अगर हम Diksha App के review के बात करें तो Diksha App उन लोगों के लिए एक बेहतर ऐप है जो अपने State Board, CBSE board या ICSE board की पढ़ाई अपने घर बैठे करना चाहते हैं तो वह लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और Diksha App उन सारे शिक्षकों के लिए भी एक बहुत बेहतर app है जो शिक्षकों ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो वो शिक्षकों इस app के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।

क्या Diksha App सिर्फ स्टूडेंट के लिए है?

दोस्तों अगर आप का सवाल यह है कि क्या Diksha App सिर्फ स्टूडेंट के लिए है? तो हम आपको बता दें कि Diksha App स्टूडेंट और शिक्षक दोनों के लिए बनाया गया है इस आपको छात्र और शिक्षक दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

Diksha app किस देश का ऐप हैं।

Diksha app एक भारतीय app है और इसे भारत सरकार ने class 1 से class 12 तक की पढ़ाई के लिए लॉन्च किया हैं। इस ऐप को भारत सरकार के द्वारा 5 सितंबर 2017 को middle और High School वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाया गया है।

Diksha app का full form क्या है?

दीक्षा का फुल फॉर्म Full Form (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) होता है

Diksha app की शुरुआत कब हुई ?

दीक्षा एप्प को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 5 September 2017 में लांच किया गया था।

[Also Read Teachmint app क्या है?|Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? ]

[Also Read Tiki App क्या है? | Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं? ]

[ अंतिम विचार, Conclusion ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Diksha app क्या है ? और Diksha app को कैसे इस्तेमाल करें ? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Diksha app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Diksha app कैसे काम करता है और Diksha app के मदद से बेहतरीन तरह का पढ़ाई , इतियादी का तरीका भी जान चुके होंगे ।

दोस्तों मैंने इस लेख में Diksha app से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे अच्छे से रिसर्च करके आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है। और आप को अच्छे से समझाने की कोशिश भी की है और मैं आप आशा करता हूं कि आप भी मेरा इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ कर के अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे।

मित्रो अगर आपको मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप नीचे में हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि गाइस हम आपके लिए ऐसे ही ढेर सारे बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।

[Also Read Vita app क्या है? | Vita app से video editing कैसे करें? ]

[Also Read Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *