March 29, 2024
Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें?

Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें?


नमस्कार मित्रों, आज के इस नए article में हम बात करने वाले हैं Skype app के बारे में जो कि एक काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध Video Call, Voice Call, text message sharing app है। इस ऐप से आप किसी को भी international call कर सकते हैं और बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से किसी को भी internationally Video, Images, Documents, Audio भी शेयर कर सकते हैं

लेकिन दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि Skype app को इस्तेमाल कैसे करते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि Skype app कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो हमें आपसे अनुरोध है कि आप हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। क्योंकि हम इस आर्टिकल में इन्हीं सारी जानकारियों के बारे में बात करने वाले हैं।

तो दोस्तों बिना कोई टाइम बर्बाद किए चलिए इस article को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Skype app क्या है? और Skype app को कैसे इस्तेमाल करें?

Skype app क्या है? (what is Skype app?)

Skype एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप दोस्तों और रिश्तेदारों के पास Video Call, Voice Call, Text Message कर सकते हैं इसके अलावा आप Skype app से आप Images, Video, Audio, Documents इत्यादि शेयर कर सकते हैं। और इन सारे सुविधाओं को आप Skype app पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ Skype app ऐसे फीचर्स एंड जिसके लिए आपको Subscription लेना होगा तभी आप उन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं

Skype app के इस्तेमाल करके आप किसी के पास को international call कर सकते हैं। इसके अलावा आप Skype app की मदद से मीटिंग भी कर सकते हैं। Skype app के वर्ष 2003 में दुनिया के सामने लॉन्च किया गया था आज Skype app 100 million से ज्यादा active user है जो Skype app पर रोजाना इस्तेमाल करते हैं।

Skype को वर्ष 2011 दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में से एक Microsoft company के द्वारा 8.5 billion dollar मे अधिग्रहण कर लिया गया। तभी से Skype की मालिकाना हक Microsoft के पास चला गया। आज Microsoft company सफल product मे Skype भी एक है।

Skype app पर अपना आईडी ID कैसे बनाएं ?

Step 1. Skype app पर अपना आईडी ID बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Skype app को डाउनलोड कर ले

Step 2. उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में Skype app को ओपन करें।

Step 3. Skype app को ओपन खाने के बाद आपको नीचे let’s go का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step 4. दोस्तों let’s go वाले option पर click करने के बाद अब आपके मोबाइल फोन के screen पर sign in or create का option दिखेगा उस option पर क्लिक करें।

Step 5. Sign in or create वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आपका पहले से ही Skype में अकाउंट है तो आपसे आपका नंबर या ईमेल आईडी पूछा जाएगा आप अपना नंबर या ईमेल आईडी किसी को भी इंटर करें और next वाले ऑप्शन पर क्लिक करके और आपको एक पासवर्ड डालकर होगा लॉगइन कर सकते हैं।

Step 6. लेकिन अगर आप Skype app में पहले से कोई अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए गए create one पर क्लिक करें।

Step 7. आपसे आपका नंबर या ईमेल आईडी पूछा जाएगा आप दोनों में से कोई भी डाल कर अपना Skype आईडी बना सकते हैं आप अपना नंबर या ईमेल आईडी किसी को भी इंटर करें और next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8. next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा जिस पासवर्ड से आप Skype id या अकाउंट हमेशा खोल पाएंगे । एक अच्छा सा पासवर्ड बनाए पासवर्ड बनाने के बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9. उसके बाद आपको अपना नाम डालना होगा जिस नाम से आप अपना Skype का आईडी बना सकते हैं मतलब आप अपना वही name डाले जिस name से आप अपना Skype आईडी या अकाउंट बनाना चाहते हैं अपना name डालें और उसके बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 10. next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके उस ईमेल आईडी पर एक verification code भेजा जाएगा । जिसे आपको Skype मे डालना होगा उसके बारे next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 11. उसके बाद आपके सामने एक नया tab खुलेगा और उसमें आपको next पर क्लिक करना हैं।

Step 12. next पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ capture डालना होगा कैप्चर चुनने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 13. next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका Skype app मे अकाउंट या आईडी बन जाएगा।

Step 14. next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Skype app के द्वारा आपसे कुछ जरूरी परमिशन माना जाएगा आपको उन सारी परमिशन को allow कर देना है।

उसके बाद Skype app मे आपका अकाउंट यह आईडी बन जाएगा उसके बाद अब आप स्काइप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

[ Also Read , इशे भी जरूर पढ़े ]

My bill book app क्या है? | My bill book app का कैसे इस्तेमाल करें?

Skrill App क्या है? | Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

Skype app को कैसे इस्तेमाल करें?

Step 1. Skype का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर डेस्कटॉप को ओपन करें और Skype app को डाउनलोड करें।

Step 2. Skype app को डाउनलोड करने के बाद skype app को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर डेस्कटॉप मे ओपन करें।

Step 3. skype app को ओपन करने के बाद आप उस में sign up करें और skype मे अपना अकाउंट बनाएं। skype मे sign up करने के लिए आप हमारे द्वारा पीछे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Skype app मे sign up कर सकते हैं। और अपना अकाउंट skype पर बना सकते हैं।

Step 4. Skype app मे अकाउंट बनाने को बाद अपने प्रोफाइल को कंप्लीट करें प्रोफाइल को कंप्लीट करने के लिए आपको अपना नाम, photo, email ID, phone number को डालना होगा।

Step 5. उसके बाद अब आप skype app को इस्तेमाल कर सकते हैं इस्तेमाल करने के लिए आप skype के होम पेज पर जाएं और जिससे भी जुड़ना चाहते हैं याद जिसके साथ भी वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसका कांटेक्ट नंबर या ईमेल आईडी सर्च करें उसके बाद अब आप जिसके साथ चैट करना चाहते हैं या जिसके साथ वीडियो कॉल करना चाहते हैं कर सकते हैं।

Step 5. उसके बाद अब आप दुसरो आदमी को खोजने के लिए उनका वास्तविक नाम, Skype नाम या email address का इस्तेमाल कर सकते है और उनसे message chat या बातचीत शुरू कर सकते है।

[ FAQ,s ]

क्या Skype app फ्री है (Is Skype free)

दोस्तों अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि क्या Skype app फ्री है (Is Skype free)  तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि Skype app की कुछ-कुछ फीचर्स बिल्कुल मुफ्त है जिसका उपयोग आप आसानी से और फ्री में कर सकते हैं। लेकिन Skype app के कुछ-कुछ फीचर्स जैसे कि voice mail, SMS texts और calls के लिए भुगतान करना आवश्यक है तभी आप Skype app मे इन सारे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

skype किस देश का app हैं? (skype app which country)

दोस्तों किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले लोग आजकल जानना चाहते हैं कि वह जिस  ऐप का इस्तेमाल करने वाले हैं वह किस देश का ऐप है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि skype किस देश का app है तो हम आपको बता दें कि skype यूरोप के एक मशहूर देश LUXEMBOURG का app है।

skype founder कौन है? (skype founder)

दोस्तों हम आपको बता दें कि skype के 3 founder है जिन्होंने skype की शुरुआत की थी उनमें सबसे पहले है Niklas Zennström, दूसरे हैं Janus Friis और तीसरे founder हैं Ahti Heinla, यह तीनों को founder ने skype के शुरुआत किया था।

Skype के CEO कौन है? (Skype CEO)

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Skype के CEO कौन है तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि Skype के CEO Niklas Zennström है जोकि Skype के Cofounder भी है इन्होंने ही Skype की शुरुआत की थी और Skype की सफलता में  इनका बहुत बड़ा योगदान है।

skype app का मुख्यालय कहां है? (skype app headquarters)

skype का मुख्यालय यूरोप के एक  प्रसिद्ध देश LUXEMBOURG मे स्थित है। इसके अलावा भी इस skype के कई कार्यालय (office) है जो विश्व के अलग-अलग देशों में फैले हुये हैं।


[ Conclusion, अंतिम विचार ]


दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Skype app क्या है ? और Skype app को कैसे इस्तेमाल करें ? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Skype app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Skype app कैसे काम करता है और Skype app के मदद से बेहतरीन तरह से Video Call, Voice Call, Text Message, इतियादी का तरीका भी जान चुके होंगे ।

दोस्तों मैंने इस लेख में Skype app से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से रिसर्च करके आपको बताया है। और आप को समझाने की कोशिश भी की है आशा करता हूं कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तो आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *