नमस्कार मित्रों, आज के आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं Tiki app के बारे में, दोस्तों टिकी वीडियो ऐप है जिस पर लोग शॉट वीडियो देख सकते हैं या अगर खुद भी चाहे तो अपना खुद का short video भी बना सकते हैं
दोस्तों अगर आप short video app देखते हैं या बनाते हैं तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतर ऐप है क्योंकि इस ऐप के मदद से आप बहुत सारे funny short video देख सकते हैं
लेकिन दोस्तों अगर आपको यह नहीं पता है कि Tiki App में अपनी आईडी कैसे बनाएं?,Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं? तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि हम इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से बताने वाले हैं कि Tiki App Kya Hai और Tiki App को कैसे इस्तेमाल करें।
दोस्तों इसके अलावा हम लोग इस आर्टिकल में Tiki App से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जैसे कि Tiki App की account Verify कैसे करे?,Tiki app की Feature क्या है?,Tiki App Kis Desh Ka Hai और आर्टिकल के अंत में हम अपना Tiki app Review बताएंगे कि हमें Tiki app कैसा लगा और Tiki app आपको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं |
तो दोस्तों अगर आप इन सारी जानकारियों के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े तभी आप को सब कुछ अच्छे से समझ आएगा तो दोस्तों बिना कोई टाइम बर्बाद किए चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Tiki App Kya Hai और tiki app me video kaise banaye
Tiki App क्या है? (Tiki App Kya Hai)
Tiki App एक short video app है और इस ऐप को मुख्यता short video creators के लिए बनाया गया है users इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं और अगर चाहे तो खुद भी शॉट वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप पर आप जिस प्रकार के वीडियो देखना चाहते हैं देख सकते हैं जैसे कि funny video, comedy video lipsing video, status video, mimicry video, movie short clips video,
इसके अलावा और भी बहुत सारे वीडियो आप इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा उस वीडियो को अपने WhatsApp,Facebook, Instagram, telegram या अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
और short video creators इस app के मदद से इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो कांटेक्ट बना सकते हैं और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ उस वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा Tiki App पर और भी बहुत सारे फीचर्स है जिनका उपयोग करके आप एक अच्छा short video बना सकते हैं
अगर हम कुछ फीचर की बात करें तो आप इस ऐप में दिए गए कोई भी sound और filter का उपयोग करके आप अपना short video content को और भी खास बना सकते हैं।
दोस्तों हम आपको बता दें कि इस Tiki App को इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है आप इस ऐप का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह ऐप बिल्कुल मुफ्त ऐप है मतलब कि आप इस ऐप को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं short video देख सकते हैं या खुद भी चाहे तो बना सकते हैं।
Tiki App में अपनी आईडी कैसे बनाएं? (Tiki App में account कैसे बनाएं)
Step 1. Tiki App में अपनी आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store मे जाना है और Tiki App download कर लेना हैं।
Step 2. Tiki App को डाउनलोड कर लेने के बाद उसको अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।
Step 3. उसके बाद Tiki App में अपना प्रोफाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।
Step 4. प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना फोन नंबर, Gmail ID, Facebook ID से लॉगिन करना होगा आप इनमें से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी डालने के बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. उसके बाद आपसे आपका username पूछा जाएगा आप अपने मन अनुसार कोई भी यूजरनेम दे सकते हैं बस ध्यान रहे कि वह username पहले कोई इस्तेमाल ना किया हो। अपना username डालने के बाद create के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. create के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका प्रोफाइल बन जाएगा लेकिन दोस्तों आपका प्रोफाइल पूरी तरह से अभी complete नहीं हुआ है और profile complete करने के लिए edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. Edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका पूरा profile detail आ जाएगा। अपना Tiki app profile मे अपना फोटो लगाने के लिए change Avatar के ऑप्शन पर क्लिक करें और choose from album वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और allow के ऑप्शन पर क्लिक करके gallery में से अपना फोटो को चुने। और save वाले ऑप्शन पर क्लिक करें save वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका tiki profile picture save हो जाएगा।
Step 8. उसके बाद birthday वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना birthday date लिख सकते हैं जिस दिन आपका जन्मदिन है उस दिन का date सिलेक्ट करें और save वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 9. उसके बाद gender के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना gender को चुन सकते हैं अपना gender सिलेक्ट करके save वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 10. दोस्तों अपना प्रोफाइल पिक्चर दूसरों से बेहतर दिखाने के लिए Avatar pendant वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना reason stars Avatar चुने और starup now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 11. और दोस्तों BIO वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने बारे में कुछ जानकारी बता सकते हैं कि आप कौन हैं और क्या करते हैं और किस टाइप का वीडियो देखते हैं या किस टाइप का video बनाते हैं।
दोस्तों इन सारी जानकारियों को डालने के बाद अब Tiki app पर आपका account बन जाएगा अब आपका Tiki app पर पूरी तरह से प्रोफाइल बन जाएगा और अब आप इस Tiki app ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं? (tiki app me video kaise banaye)
Step 1. Tiki app पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Tiki app को ओपन करें उसके बाद हमारे बताए गए पिछले स्टेप को फॉलो करके Tiki app पर अपना account बना ले।
Step 2. अकाउंट बनाने के बाद Tiki app के homepage पर जाएं और plus+ वाले icon पर क्लिक करे।
Step 3. plus+ वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जरूरी permission मांगेगा उसको allow कर दे।
Step 4. उसके बाद ऊपर मे select music का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करें और अपने मन अनुसार कोई भी song चुने जिस song पर आप वीडियो करना चाहते हैं।
Step 5. song चुनने के बाद apply and starts shooting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. apply and starts shooting वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका वह song सेट हो जाएगा उसके बाद video shooting starts करने के लिए बीच में दिए गए yellow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. yellow के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो shoot होना शुरू हो जाएगा।
Step 8. वीडियो shoot करने के बाद आप वीडियो को stop करके रोक सकते हैं और उसके बाद आप जो जो भी अपने वीडियो में एडिटिंग करना चाहिए या कोई effect add करना चाहे तो आप वहीं से कर सकते हैं।
tiki app पर वीडियो बनाने के बाद आप अपना वीडियो को tiki app पर अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
Tiki App की account Verify कैसे करे?
Step 1. Tiki App की account Verify करने के लिए सबसे पहले आप अपनी Tiki App को ओपन करें।
Step 2. उसके बाद नीचे दिए गए profile के आइकॉन पर क्लिक करें और अपने profile मे जाएं।
Step 3. अपने profile मे जाने के बाद ऊपर दिए गए Three line पर क्लिक करें।
Step 4. 3 line पर click करने के बाद आपके सामने एक creator verification का एक option आएगा उस creator verification वाले option पर click करें।
Step 5. creator verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने verification का एक पेज खुलेगा। उसके नीचे participate to get verified का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 6. participate to get verified वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें Go के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. उसके बाद अगर आप एक नया tiki creator है तो आप से कुछ सवाल पूछा जाएगा आपको उन सवालों का जवाब देना है तभी आप अपना Tiki App की account को Verify के लिए submit कर सकते हैं।
Step 8. उसके बाद अगर Tiki App के टीम को आपका अकाउंट अच्छा लगेगा या आप का वीडियो अच्छा लगेगा तो वह लोग आपका Tiki App की account को Verify कर देंगे। और आपका अकाउंट पर Verify का icon लग जाएगा।
Tiki app के Feature क्या है? (Feature of Tiki app)
Tiki app मे आपको बहुत सारा language चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप किसी language को चुन सकते हैं और Tiki app को उस भाषा में यूज कर सकते हैं।
Tiki app मे वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे कि music, filter, effect, emojis, sticker, time magic, video speed control इसके अलावा वीडियो में face को edit करने के लिए beauty भी दिया गया है।
उसके बाद Tiki app मे वीडियो के quality को control करने के लिए Auto, HD, data saver फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं और अपने वीडियो को quality को अपने मन अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
दोस्तों इसके अलावा Tiki app मे एक और भी इंटरेस्टिंग फीचर्स है जो कि Tiki app के storage को clear करता है जिसका नाम clean है। इसका इस्तेमाल आप अपने प्रोफाइल पर जाकर और ऊपर three line पर क्लिक करके कर सकते हैं।
[Also Read Vita app क्या है? | Vita app से video editing कैसे करें? ]
[ Also Read:- Shopshy app kya hai ]
टिक्की एप किस देश का है? (Tiki App Kis Desh Ka Hai)
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Tiki App Kis Desh Ka Hai (Tiki which country) तो हम आपको बता दूं कि Tiki App एक सिंगापुर की कंपनी का ऐप है जिस का headquater मुख्यालय singapore में स्थित है। इसलिए Tiki App इंडिया की नहीं बल्कि singapore की app है।
Tiki app Review
दोस्तों अगर हम Tiki app Review की बात करें तो यह ऐप उन लोगों के लिए काफी ज्यादा बेहतर app है जो लोग short videos देखते हैं या यह Tiki app उन लोगों के लिए भी एक शानदार app है जो short video creators है और शॉट वीडियो बनाते हैं। तो अगर आप short video देखते हैं या बनाते हैं तो आपको यह ऐप जरूर ट्राई करनी चाहिए।
(अंतिम विचार, Conclusion)
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Tiki App क्या है? और Tiki App पर वीडियो कैसे बनाएं? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Tiki App के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Tiki App में अपनी आईडी कैसे बनाएं? और Tiki App के मदद से वीडियो कैसे बनाया जाता है इतियादी का तरीका भी जान चुके होंगे ।
दोस्तों मैंने इस लेख में Tiki App से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे अच्छे से रिसर्च करके आपको पूरे विस्तार से बताया है। और आप को अच्छे से समझाने की कोशिश भी की है और मैं आप आशा करता हूं कि आप भी मेरा इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ कर के Tiki app के बारे में समझ चुके होंगे और यह भी समझ चुके होंगे की Tiki ऐप यूज कैसे करें?।
मित्रो अगर आपको मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप नीचे में हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि गाइस हम आपके लिए रोजाना ऐसे ही ढेर सारे बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।….. धन्यवाद दोस्तों 😊
[Also Read Apna job app क्या है? | Apna job app से job कैसे पाएं? ]
[Also Read Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करे ]