नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Teachmint App के बारे में जो कि एक ऑनलाइन teaching app है और इस ऐप की मदद से कोई भी अपना खुद का online coaching classes शुरू कर सकता है और अपने students को पढ़ा सकता है।
दोस्तों अगर आप भी अपना खुद का coaching classe शुरू करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना खुद का online tuition खोल सकते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें?, Teachmint App से अपना online tuition कैसे खोलें और Teachmint App से कैसे पढ़ाएं?
दोस्तों अगर आपको इन सारी जानकारियों के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो आपको हमारा इस आर्टिकल में स्वागत है क्योंकि हम इस आर्टिकल में इन्हीं सारे जानकारियों को प्राप्त करने वाले हैं।
दोस्तों हम इस आर्टिकल में इन सारे सवालों के बारे में पूरा विस्तार से बात करेंगे और यह समझने की कोशिश करेंगे कि Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? इसलिए दोस्तों आप से अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरे last तक पढ़े ताकि आपको Teachmint App के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
तो दोस्तों बिना टाइम बर्बाद किए चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Teachmint app क्या है? और Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें?
Teachmint app क्या है? ( What is Teachmint app in hindi )
Teachmint app एक ऑनलाइन टीचिंग ऐप है जिसके मदद से कोई भी शिक्षक अपने छात्र को ऑनलाइन पढ़ा सकता हैं। और इस ऐप की मदद से कोई भी छात्र अपने घर बैठे online पढ़ाई कर सकता हैं। यह ऐप शिक्षकों को अपना खुद का ऑनलाइन coaching खोलने की अनुमति देता है मतलब कि इस app के मदद से कोई भी टीचर अपना खुद का online tuition class खोल सकता हैं।
इसके अलावा आप Teachmint app की मदद से test greeting, notes, attendance, fees यह सब कुछ automate कर सकते हैं मतलब की आप Teachmint app की मदद से अपना एक digital School या digital coaching खोल सकते हैं।
Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? ( How to use Teachmint app in hindi )
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए पूरे steps ध्यान से और उन तक पढ़े
Step 1. Teachmint App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store मे जाकर Teachmint App को download कर ले।
Step 2. Teachmint App को download करने के बाद अपने मोबाइल फोन मे उस ऐप को ओपन करें।
Step 3. open करने के बाद अपना language सेलेक्ट करें। आप उस language को सेलेक्ट करें जिस language में आप Teachmint App मे पढ़ना या पढ़ाना चाहते हैं।
Step 4. language सेलेक्ट करने के बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका mobile number पूछा जाएगा अपना mobile number को एंटर करें और start के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि Teachmint App पर पढ़ना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं अगर आप पढ़ना चाहते हैं और student है तो student वाले ऑप्शन पर करें। लेकिन अगर आप शिक्षक (teacher) है और Teachmint App पर पढ़ाना चाहते हैं तो teacher वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. उसके बाद अब आप Teachmint app मे login हो जाएंगे अब अगर आप student हैं तो अब आप Teachmint App की मदद से पढ़ सकते हैं लेकिन यदि आप शिक्षक हैं तो आप Teachmint App की मदद से पढ़ा सकते हैं।
Step 8. Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? यह जानने के बाद अब चलिए आगे जानते हैं कि Teachmint App से कैसे पढ़ाएं।
Teachmint App से कैसे पढ़ाएं? (How To Use Teachmint App As Teacher In Hindi)
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Teachmint App से कैसे पढ़ाएं? और अपने students को पढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए पूरे steps ध्यान से और उन तक पढ़े
Step 1. Teachmint App से बच्चों को पढ़ाने के लिए सबसे पहले आप Teachmint App को ओपन कर ले और हमारे पीछे बताए गए steps को फॉलो करके Teachmint App में login कर ले।
Step 2. login कर लेने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि Teachmint App पर आप पढ़ना चाहते हैं या पढ़ाना चाहते हैं अगर आप शिक्षक (teacher) है और Teachmint App एप पर पढ़ाना चाहते हैं तो teacher वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद अपने नाम डालें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद create classroom वाले ऑप्शन पर क्लिक करें create classroom वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना classroom name डालना होगा। आप अपना classroom name चुने आप अपने मन अनुसार कोई भी name चुन सकते हैं या आप चाहे तो अपना classroom name की जगह अपना नाम भी डाल सकते हैं।
Step 5. classroom name चुनने के बाद आप अपना subjects को चुने। जिस-जिस subject के बारे में आपको ज्ञान है और आप उस subject को पढ़ा सकते हैं उस-उस subject चुने। इसमें आप जितना subject पढ़ा सकते हैं उतना subject आप चुन सकते हैं।
Step 6. subject चुनने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस लिए Teachmint ऐप का उपयोग करना चाहते हैं। आप इसमें उसको चुने जिसका उपयोग से आप पढ़ाना चाहते हैं। अगर आपका tuition है और आप ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो tuition\ coaching class वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। लेकिन अगर आप स्कूल के लिए पढ़ाना चाहते हैं तो School / Institute class वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। लेकिन दोस्तों अगर आपका वह सब्जेक्ट hobby है और आप hobby के लिए पढ़ाना चाहते हैं तो hobby/other classes वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7. उसके बाद create classroom के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8. classroom create करने के बाद आप अपने students को भी इस ऐप में बैठ कर सकते हैं और उन्हें आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं students को ऑनलाइन इनवाइट करने के लिए invite students वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 9. invite students वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने teachmate class को किसी भी student के पास भेज सकते हैं आप WhatsApp group में Telegram group मे, फेसबुक ग्रुप में अपने teachmate class को शेयर कर सकते हैं। और शेयर करके अपने स्टूडेंट को अपनी live class में बुला सकते हैं और पढ़ा सकते हैं
Step 10. live class में बुलाने के लिए और अपने स्टूडेंट को live class मे पढ़ाने के लिए नीचे दिए गए go live वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद फिर go live पर क्लिक करें।
Step 11. go live पर क्लिक पर करके अब आप अपना live classroom स्टार्ट कर सकते हैं और अपने student को live class मे पढ़ा सकते हैं।
Step 12. आप अपने के किसी सवाल पर doubts क्लियर करने के लिए या स्टूडेंट के confusion को दूर करने के लिए नीचे दिए गए चैट के ऑप्शन पर क्लिक करके उनका doubts और confusion को दूर कर सकते हैं
Teachmint App पर पढ़ाई कैसे करें? (How To Use Teachmint App As student In Hindi)
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Teachmint App पर पढ़ाई कैसे करें? और आप अपने favourite teacher से पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए पूरे steps ध्यान से और उन तक पढ़े
Step 1. Teachmint App से पढ़ने के लिए सबसे पहले आप Teachmint App को ओपन कर ले और हमारे पीछे बताए गए steps को फॉलो करके Teachmint App में login कर ले।
Step 2. login कर लेने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि Teachmint App पर आप पढ़ना चाहते हैं या पढ़ाना चाहते हैं अगर आप छात्र (student) है और Teachmint App एप पर पढ़ना चाहते हैं तो student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद अपने नाम डालें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद आपसे Teachmint App classroom ID पूछा जाएगा अगर कोई टीचर ने अपने क्लास में इनवाइट किया है तो आप उस लिंक पर क्लिक करके भी बीच में टाइप में इंटर हो सकते हैं नहीं तो आप classroom ID नंबर को डालकर भी classroom मे इंटर हो सकते हैं।
Step 5. classroom ID को एंटर करें और उसके बाद नीचे दिए गए Enroll classroom वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. Enroll classroom अब आप Teachmint app मे की हो जाएंगे अब आप अपने टीचर से ऑनलाइन क्लास पढ़ सकते है।
Step 8. Teachmint App online classroom मे inter होने के लिए और ऑनलाइन क्लास पढ़ने के लिए नीचे दिए गए join live वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 9. join live वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने teacher के क्लास रूम में ऐड हो जाएंगे और अब आप अपने टीचर से पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आप तो अभी क्लास में इंटर हो सकते हैं जब आपके invite किया हुआ टीचर पढ़ाने के लिए लाइव आए हो।
Step 10. आप live classroom मे अपने doubts पूछने के लिए नीचे दिए गए चैट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना teacher से सवाल पूछ सकते हैं ।
[ FAQ,s ]
Teachmint app review
अगर हम Teachmint app review की बात करें तो Teachmint app उन लोगों के लिए एक बेहतर app है जो लोग अपना खुद का tution class शुरू करना चाहते हैं या जो लोग अपना जान पहचान के टीचर से पढ़ाई करना चाहते हैं। और इस Teachmint app का इस्तेमाल करने का एक फायदा यह है कि यह app बिल्कुल फ्री है इस ऐप को कोई भी पढ़ने या पढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
Teachmint किस देश का ऐप है? (Is Teachmint Indian app?)
दोस्तों अब अगर आप का सवाल है कि Teachmint किस देश का ऐप है तो हम आपको बता दें कि Teachmint app एक made in India app है। जिसे इंडिया में ही बनाया गया है। इस Teachmint app को पूरी तरह से इंडिया में बनाया गया है।
क्या Teachmint app safe है? (Is Teachmint app safe?)
दोस्तों अब अगर आप का सवाल है कि क्या Teachmint app safe है? (Is Teachmint app safe?) तो हम आपको बता दें कि Teachmint app पूरी तरह से 100% secure और safe app है। आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने छात्रों को पढ़ाने या अपने टीचर से पढ़ने के लिए इस Teachmint ऐप का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
क्या Teachmint app free है? (Is Teachmint a free app?)
दोस्तो हम आपको बता दें कि Teachmint app पूरी तरह से free है। आप इस app का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
[Also Read Vita app क्या है? | Vita app से video editing कैसे करें? ]
[Also Read Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें? ]
[ Conclusion ]
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Teachmint app क्या है? और Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Teachmint app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Teachmint app कैसे काम करता है और Teachmint app के मदद से छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाने और ऑनलाइन क्लास करने का तरीका भी जान चुके होंगे ।
दोस्तों मैंने इस लेख में Teachmint app से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से रिसर्च करके आपको बताया है। और आप को समझाने की कोशिश भी की है आशा करता हूं कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तो आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।
[Also Read Apna job app क्या है? | Apna job app से job कैसे पाएं? ]
[Also Read Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करे ]
[Also Read Tiki App क्या है? | Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं? ]