नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करेंगे खान अकादमी के बारे में जो कि एक फ्री ऑनलाइन एजुकेशन एप है और जिससे आप अपने घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं तो अगर आप भी खान एकेडमी एप से अपने घर बैठे पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में,
इस आर्टिकल मे आप Khan Academy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे कि khan Academy kya hai, खान अकादमी पर account कैसे बनाएं और Khan Academy के फायदे क्या है? इसके अलावा हम लोग इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Khan Academy Sign up कैसे करें, खान एकेडमी कैसे चलाते हैं? आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे और क्या खान एकेडमी फ्री है
तो दोस्तों अगर आपको इन सारे जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तो बिना कोई देरी के चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं की खान एकेडमी क्या है?
खान अकादमी क्या है? (khan Academy kya hai)
khan Academy एक अमेरिकन educational organization है जिसे वर्ष 2005 मे Sal Khan के द्वारा लॉन्च किया गया था। तभी से इस khan Academy का लक्ष्य छात्रों को फ्री में शिक्षा देना है। और दोस्तों हम आपको बता दें कि khan Academy एक ऑनलाइन लर्निंग एप है जिसकी मदद से छात्र अपने घर बैठे मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं। यह पूरी तरह से एक फ्री ऐप है और इसके जरिए कोई भी अपने मोबाइल फोन से पढ़ाई कर सकता हैं।
khan Academy मे छात्र कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्र पढ़ाई कर सकते हैं इस ऐप का उपयोग विद्यार्थी Hindi या English भाषाओं में कर सकते हैं जिस भी भाषाओं में विद्यार्थी को समझ में आ सकता है उस भाषाओं को चुन सकता है और अपनी पढ़ाई को और भी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
Also read:- Free fire reedem code
Khan Academy पर account कैसे बनाएं
Step 1. Khan Academy पर account बनाने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर मे जाकर Khan Academy को डाउनलोड कर ले।
Step 2. Khan Academy को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। और उसके बाद sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद खान अकादमी लोगीइन करने का ऑप्शन आएगा आप कोई भी तरीका से खान अकादमी लोगीइन कर सकते हैं ईमेल आईडी, Google account, Facebook account, इत्यादि से Khan Academy मे लॉगिन कर सकते हैं।
Step 4. आसानी से लॉगिन करने के लिए Khan Academy login with Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आपने उस ईमेल आईडी को चुनें जिससे मेल आईडी से आप Khan Academy मे लॉगिन करना चाहते हैं और इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Step 5. email ID चुनने के बाद अब आपके सामने select language का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके अपना भाषा को चुनिए जिस भाषा में आप पढ़ाई करना चाहते हैं।
यह सब करने के बाद अब आप Khan Academy मे लॉगिन हो जाएंगे। Khan Academy app को इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे पढ़ाई कर सकते हैं।
खान अकादमी App को कैसे इस्तेमाल करें? (Khan Academy को कैसे यूज करें?)
खान अकादमी को कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Khan Academy in hindi )
Step 1. खान अकैडमी App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर को ओपन करें और उसने खान अकैडमी App को खोलें
Step 2. उसके बाद हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Khan Academy app अपना अकाउंट बना ले और Khan Academy login हो जाए।
Step 3. उसके बाद my course के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना class सेलेक्ट करें जिस क्लास की पढ़ाई करना चाहते हैं या जिस क्लास में आप पढ़ते हैं उसके बाद सब्जेक्ट को चुने और done के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद उस सब्जेक्ट के कोई भी चैप्टर को पढ़ सकते हैं।
Step 4. दोस्तों सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी आप कोई सब्जेक्ट या कोई chapter या कोई टॉपिक ढूंढ सकते हैं और उस टॉपिक से जुड़ी कोई आर्टिकल या वीडियो आ जाएगा और उसको देखकर पढ़ सकते हैं
Khan Academy के फायदे (Khan Academy के फीचर्स क्या है?)
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है शिक्षक है या पेरेंट्स हैं तो आपको यह Khan Academy app को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए अगर आपके मन में सवाल है कि क्यों तो आइए जानते हैं Khan Academy की विशेषताओं के बारे में
- Khan Academy को छात्र, शिक्षक, पैरेट यह सारे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Khan Academy की मदद से छात्र अपने घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
- इस ऐप में पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की छात्र अपने घर बैठे मोबाइल फोन या कंप्यूटर से खान अकादमी पर पढ़ाई कर सकते हैं।
- इस प्लेटफार्म Khan Academy पर अपनी हर सब्जेक्ट का हर एक chapter का वीडियो, article उपलब्ध है आप उन वीडियो, article देख सकते हैं और आपने पढ़ाई कर सकते हैं।
- Khan Academy एक non profit organisation है जिनका उद्देश्य है लोगों को फ्री में शिक्षा करवाना।
- Khan Academy सारे इंटरनेशनल लेवल का कोर्सेज है और आप इन कोर्स इसको किसी भी language में कर सकते हैं और अपना कोई भी भाषा को चुनकर खान अकादमी से पढ़ाई कर सकते हैं।
- Khan Academy के की मदद से आप बहुत सारे कोर्स और सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकते हैं उनमें से कुछ सब्जेक्ट हैं जैसे कि math science, Biology, business management, economics, computer, history, इत्यादि जैसे सब्जेक्ट का पढ़ाई आप खान अकादमी के जरिए कर सकते हैं।
- इस ऐप मे graduation, career, college, job profession, entrepreneurship, Personal Finance, interview, growth mindset, से जोड़ी बहुत सारे courses उपलब्ध है। आप उन courses को देख सकते हैं।
- Khan academy math :- Khan academy मे आप अपनी क्लास के math के पढ़ाई भी कर सकते हैं।
- Khan Academy in English :- Khan Academy मे आप अपनी क्लास के English सब्जेक्ट की पढ़ाई भी कर सकते हैं।
Khan Academy Sign up कैसे करें ?
Khan Academy मे Sign up करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन को ओपन करें और Khan Academy के ऑफिसियल वेबसाइट khanacademy.org. पर जाएं। और ऊपर दिए गए Sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें Sign up ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना date of birth, चुने और continue with Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अपना ईमेल आईडी चुने ईमेल आईडी चुनने के बाद अब आप Khan Academy मे Sign up हो जाएंगे। अब आप Khan Academy को इस्तेमाल कर सकते हैं
खान एकेडमी कैसे चलाते हैं?
खान एकेडमी को चलाने के लिए अपने मोबाइल फोन में या कंप्यूटर लैपटॉप में Khan Academy app को डाउनलोड करें और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके खान अकादमी लोगिन कर ले।
खान एकेडमी app Login करने के बाद अब आपको Khan Academy app मे बहुत सारे कोर्सेज दिखेंगे आप उन कोर्सेज को देख सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने क्लास के कोई भी सब्जेक्ट के पढ़ाई खान अकादमी अप्प मे कर सकते हैं।
[ FAQ,s ]
खान एकेडमी के मालिक कौन है? (Who is owner of Khan Academy?)
खान एकेडमी के मालिक सलमान ख़ान है। जो अमेरिका के रहने वाले हैं और इन्होंने ही खान एकेडमी की स्थापना की था।
Khan Academy app किस देश का ऐप है?
Khan Academy एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय California, USA मे है।
क्या खान एकेडमी फ्री है (is Khan Academy free)
दोस्तों अगर आपका यह सवाल है कि क्या खान एकेडमी फ्री है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि खान एकेडमी बिल्कुल फ्री लर्निंग प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं।
क्या Khan Academy safe है? (is Khan Academy safe or not)
दोस्तों अगर आप का सवाल है यह की क्या Khan Academy safe है तो हम आपको बता दें कि Khan Academy एक safe और secure app है आप इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं
Khan Academy के संस्थापक कौन है (Khan Academy founder)
Khan Academy के founder सलमान ख़ान है।
(अंतिम विचार ,Conclusion)
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है और आप इस नए आर्टिकल के मदद से कुछ सीख पाए हैं दोस्तों हम लोग आज के इस आर्टिकल में बात की है कि Khan Academy के बारे में की खान अकादमी क्या है? और खान अकादमी लोगिन कैसे करे? और इसके अलावा इस आर्टिकल में Khan Academy एप से जुड़ी और भी बातों पर चर्चा किया है जैसे कि खान अकादमी को कैसे इस्तेमाल करें?, Khan Academy Sign up कैसे करें, और इस लेख के अंत में हम बताए हैं कि खान एकेडमी कैसे चलाते हैं?
तो दोस्तों अगर आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे तो आपको इन सारी जानकारियों के बारे में जरूर मालूम हो गया होगा। अगर आपको हमारा इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो अपने उन दोस्तों के पास शेयर जरूर करें जो आपके क्लास में पढ़ते हैं और जिनको खान एकेडमी के बारे मालूम नहीं है लेकिन अगर आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ने में किसी भी तरह की दिक्कत आई है तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
…. दोस्तों आपको यह लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद
[ Also read:- Doubtnut kya hai | Doubtnut app को कैसे इस्तेमाल करें? ]
[ Also read:- upgrade learning kya hai | upGrade से course कैसे करें? ]