April 26, 2024
rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

ज्यादातर लोगों ने rapido bike and taxi के बारे में तो सुना ही होगा, दोस्तों आज के इस लेख में हम इसी पर विस्तार से विचार विमर्श करने वाले है। क्या आप जानते हैं, कि आखिर rapido bike and taxi है क्या? इसके बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

और हम इस लेख में rapido bike and taxi booking कैसे करें? रैपीडो बाइक टैक्सी बुकिंग कैसे करें? इसके अतिरिक्त rapido captain क्या है? ज्यादातर लोगों ने rapido bike and taxi के बारे में तो सुना ही होगा, दोस्तों आज के इस लेख में हम इसी पर विस्तार से विचार विमर्श करने वाले है। हम इस लेख में इन सभी चीज़ों के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।

rapido bike and taxi क्या है?

वर्तमान समय में जिस तरीके से Ola, Uber जैसी कंपनियां कैब सर्विस प्रोवाइड कर रही है उसी प्रकार rapido bike taxi भी cab service provide करती है। rapido app की स्थापना 2015 में की गई थी इस कंपनी के संस्थापक दो आईआईटी छात्र जिनका नाम अरविंद शाखा तथा पवन गुंटुपल्ली है।

2018 में एक रिपोर्ट के अनुसार rapido app के करीब 15,000 से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। वर्तमान में rapido कंपनी में हीरो मोटर्स कॉर्प के चेयरमैन की साझेदारी है। अरविंद शाखा ने बताया कि हमारी कंपनी ने पिछले 5 सालों में 500000 से अधिक नौकरियां दी है।

जो कि एक बेरोजगारी की दृष्टि से काफी अच्छी खबर है इस कंपनी ने हाल ही में 14 शहरों में डिमांड के आधार पर ऑटो रिक्शा सर्विस भी शुरू की है।

Rapido कंपनी का मुख्यालय भारत के बेंगलुरु कर्नाटक शहरों में स्थित है। इसने शुरुआत से लेकर अब तक भारत के 75 शहरों में cab bike service की शुरुआत कर चुका है।

Rapido ने अपना खुद का app भी लॉन्च किया है, जोकि प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। इस कंपनी को सबसे खास बनाती है कि यह प्रति किलोमीटर पर मात्र ₹3 चार्ज करती है। कम से कम किराया ₹15 चार्ज किया जाता है। इसके बाद आपसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

rapido app कैसे download करें?

जैसे आप Ola, Uber जैसी कैब bike का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन rapido app का फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इसका ऐप इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन का प्ले स्टोर को ओपन करेंगे ओपन करने के बाद उसमें टाइप करेंगे, rapido, टाइप करने के बाद सर्च के आइकन पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करते frist नंबर पर आपको rapido app देखने को मिल जाएगा। इसके बाद उस aplication पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही एक नीचे ब्लू कलर में instal का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करते ही app कुछ सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

rapido bike taxi & auto के downloder करीब 10 मिलियन से भी अधिक है। इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 5 में से 4.6 की दी गई है। जोकि प्ले स्टोर के नजरिया से काफी अच्छी रेटिंग मानी जा सकती है।

rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

जब आप इस rapido app को डाउनलोड कर लेंगे तब आपको इसको ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने एक लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आपको उसमें से लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालने के लिए कहेगा ।

आपको ईमेल आईडी डाल लेना है तथा इसके नीचे जन्म पीसी डालने को कहेगा आपको जन्म तिथि भी डाल देना है इसके बाद आपको नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं। अब आपके लिए एक नया पे स्कूल के आएगा ।

जिस पर लिखा होगा pic up ऑफ destination point, pic-up का मतलब यह हुआ, कि जहां से आपको rapido cab driver ने बैठाया है, तथा destination point का मतलब यह है, कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना। rapido bike taxi & auto सुबह 6 बजे से कभी भी देर रात सर्विस प्रोवाइड करता है।

ओला उबर तुलना में काफी कम दाम में रैपीडो बाइक टैक्सी का किराया काफी कम है, क्योंकि यह मात्र ₹3 प्रति किलोमीटर की 10 से चार्ज करती है लेकिन चाहे आप 1 किलोमीटर गांव या 5 किलोमीटर शुरुआती किराया ₹15 चार्ज किया जाएगा,  इसके बाद यदि आप आगे जाते हैं। तो प्रति किलोमीटर के हिसाब से rapido app चार्ज करता है।

एक हमारे मित्र जिन्होंने rapido bike taxi & auto करके 7 किलोमीटर दूरी तय की इस दूरी रपीडो के कप्तान द्वारा मात्र ₹16 चार्ज किया गया। यानी कि किलोमीटर के हिसाब से जोड़ा जाए तो मात्र ₹2, 20 पैसे पड़े।

वर्तमान में भारत के 9 राज्यों के 15 bade शहरों में rapido bike taxi & auto सेवा शुरू है। जिसमें की इंदौर विजयवाड़ा पटना औरंगाबाद भुवनेश्वर गुरुग्राम Bengaluru हैदराबाद विशाखापट्टनम इत्यादि शहर में मौजूद है।

[ Also Read :- kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ? ]

[ Also Read :- twitch App Kya hai? | twitch app se live stream kaise kare ? ]

rapido bike taxi की विशेषताएं-

हमने rapido bike taxi & auto की विशेषताएं निम्नलिखित बताई हैं-

  • इस कंपनी की सेवा भारत के लगभग 75 शहरों में मौजूद है।
  • कुछ मिनटों में ही इसके ऐप के माध्यम से बाइक और टैक्सी को बुक कर सकते हैं।
  • आप बाइक और टैक्सी को बुक करके भी कैंसिल कर सकते हैं।
  • इसकी सबसे अच्छी सी दिया है कि इसका किराया बहुत सस्ता है और राइटिंग उससे भी बेहतर है।
  • आप इसमें भुगतान करने के कई विकल्प दिए जाते हैं। जैसे कि फोन पर गूगल पर पेटीएम फ्रीचार्ज तथा इसके अतिरिक्त rapiodo app वायलेट का भी प्रयोग कर सकते हैं।
rapido app में जॉब कैसे करें?

rapido app में जॉब करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। उसके बाद उस स्मार्टफोन में rapido captain app डाउनलोड होना चाहिए। rapido app में जॉब करने के लिए हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर rapido app को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने का तरीका हमने जिस तरह से बताया था। उसी तरीके से आप इसको भी फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को खोलेंगे खुलने के बाद गेट स्टार्टेड पर क्लिक करेंगे।
  • फिर अगला पेज ओपन होकर क्या आएगा जिसमें आपको भाषा सेलेक्ट करनी है और दाएं कोने पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लॉग इन करना होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद जैसे ही आप मोबाइल नंबर पासवर्ड इत्यादि डाल देंगे। तब आपके डाले हुए फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
  • जैसे ही आप ओटीपी को वेरीफाई करेंगे, आपके सामने एक नया फेस खुलकर आएगा। जिसमें आपको अपना शहर सुनना है।
  • आप अपना शहर छोड़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है। जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर क्या आएगा। जिसमें आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ इसके अतिरिक्त रेफरल कोड भी डालने के लिए कहेगा, यह जानकारी आपको डाल दे देनी है
  • अब आपको एक एरो पर क्लिक करेंगे, और एक पासपोर्ट साइज फोटो को ऐड करना है। उसके बाद क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अब आप एक नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे, जिस पर आपसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर मांगा जाएगा, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को वहां पर डाल देंगे।

अब आप rapido bike taxi & auto के मेंबर बन चुके हैं इसके अतिरिक्त आपसे कुछ दस्तावेजों व उपकरणों की की आवश्यकता होगी जैसे कि-

  • आपके  पास दो हेलमेट होने चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • आपकी बाइक का इंश्योरेंस होना चाहिए।
  • तथा आपकी बाइक का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इसके साथ साथ आपके पास है स्मार्टफोन तथा उसमें 4G डाटा होना चाहिए।
  • आपकी बाइक 2010 मॉडल की होनी चाहिए। यदि आपकी बाइक 2009 या फिर 2010 के नीचे की है तो आप रैपीडो में एलिजिबल नहीं होंगे।

Note – आप rapido app में पार्ट टाइम या फुल टाइम भी काम कर सकते हैं। जैसे कि सुबह 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक फुल टाइम तथा इसके अतिरिक्त आप पर निर्भर करता है कि आप कितने घंटे काम करना चाहते हैं।

[ Conclusion ]

rapido bike taxi & auto को बुक करके आप किसी भी समय किसी भी जगह पर जा सकते हैं। तथा इसके अतिरिक्त इसमें एक और अपॉर्चुनिटी है कि आप इसमें जॉब करके पैसा भी कमा सकते हैं। rapido bike taxi & auto बाकी ola, uber से किराया काफी सस्ता है।

आप इसका इस्तेमाल कहीं भी जाने के लिए कर सकते हैं यह कंटेंट पसंद आया हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताइएगा तथा दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उनको भी पता चल सके कि आखिर rapido app क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *