March 28, 2024
twitch App Kya hai? | twitch app se live streaming kaise kare ? | twitch app se live streaming kaise kare ?

twitch App Kya hai? | twitch app se live streaming kaise kare ?

नमस्कार मित्रों, आज के इस article मे हम बात करने वाले हैं twitch app के बारे में, जो कि एक game live streaming प्लेटफार्म है जिसकी मदद से कोई भी live streaming देख सकता है या अगर खुद भी live streaming करना चाहे तो वह live streaming कर सकता है और बहुत लोगों को अपना gaming live streaming दिखा सकता है।

इस ऐप की खास बात यह है कि यह app एक मुख्यता gamer प्रेमियों के लिए बना है जो लोग गेम देखना पसंद करते हैं या जो लोग गेम खेलना पसंद करते हैं वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह app गेम में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है।

तो दोस्तों अगर आपको इस ऐप के बारे में पूरा विस्तार से जानना है तो हमें आप से अनुरोध है कि आप हमारे इस article को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि हमने इस article में पूरा twitch app से जुड़ी काफी जानकारियों को पूरा विस्तार से बताया है

उनमें से कुछ जानकारियां हैं जैसे कि twitch App Kya hai ?, twitch app download कैसे करें ?, twitch app को इस्तेमाल कैसे करें, twitch app पर account कैसे बनाएं ?, twitch app se live stream kaise kare? और आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे कि twitch app पर कौन-कौन सा Game खेल सकते हैं?

तो दोस्तों अगर आपको इन सारे जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको twitch app के बारे में पूरा संपूर्ण ज्ञान मिल सके । अब बिना कोई देरी किए चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि twitch App Kya hai ? और twitch app को इस्तेमाल कैसे करें,

twitch App Kya hai ?

twitch app एक gaming streaming प्लेटफार्म हैं जहां रोज हजारों Gamers लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और बहुत सारे लोग इन Gamers की live streaming को देखना पसंद करते हैं। twitch app को 2011 में Justin Kan और Emmett Shear के द्वारा लांच किया गया था उसके बाद twitch app को 2014 में अमेजॉन कंपनी के द्वारा 970 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर लिया गया।

twitch Gamers के बीच काफी पॉपुलर है twitch पर आप भी अलग-अलग gamers का live streaming देख सकते हैं और अगर आप चाहे तो आप भी game खेल कर live streaming कर सकते हैं। अगर आप gaming में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं और गेम खेलना पसंद करते हैं तो twitch प्लेटफार्म आपके लिए एक अच्छा और बेहतर प्लेटफार्म है आप वहां पर अपना गेम लाइव स्ट्रीमिंग करके काफी पैसा कमा सकते हैं

twitch app download कैसे करें ?

twitch app download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन ओपन करना है और Google Play Store, या Apple app store में जाकर twitch app सर्च करें।

Twitch सर्च करने के बाद आपके सामने twitch app आजाएगा अब आप twitch app download या install के ऑप्शन पर क्लिक करें

install के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  अब आपके फोन में twitch app download हो जाएगा।

twitch app download करने के बाद आप twitch app se live streaming kar सकते हैं। लेकिन twitch app se live streaming करने से पहले आपको Twitch app को इस्तेमाल कैसे करें यह जानना होगा इसीलिए दोस्तों चलिए जानते हैं की Twitch app को इस्तेमाल कैसे करें ।

twitch app को इस्तेमाल कैसे करें | twitch app पर account कैसे बनाएं ?

twitch app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाकर twitch app download करना होगा

उसके बाद twitch app को open करें

उसके बाद आपको twitch app में किसी गूगल अकाउंट से sign up करना होगा

sign up करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, आपका नाम , password,और date of birth  इंटर करना होगा उसके बाद sign up पर क्लिक करें

उसके बाद अगर आपने अपना मोबाइल नंबर दिया होगा तो आपका मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा या अगर आपने अपना ईमेल आईडी दिया होगा तो आपका ईमेल आईडी पर OTP आएगा

उसके बाद show me live channel पर क्लिक करें

उसके बाद अब twitch होम पेज पर आ जाएंगे उसके बाद आप twitch app पर कोई भी live streaming video देख सकते हैं और enjoy कर सकते हैं ।

twitch app se live stream kaise kare ?

twitch App पर कोई भी Game का live streaming करने के लिए सबसे पहले आपको Twitch App को आपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में ओपन करना हैं।

Twitch App को ओपन करने के बाद आपके सामने Twitch App homepage आजाएगा  उसके बाद आप Discover के ऊपर दी गई account या profile पर क्लिक करें।

profile पर क्लिक करने के बाद  आपका प्रोफाइल खुल जाएगा और आपके सामने Go live का ऑप्शन आएगा। आप twitch App live streaming करने के लिए आप उस Go live वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Go live के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने stream game का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करें।

Stream game पर क्लिक करने के बाद आपको twitch App पर live streaming करने के लिए आपको microphone और camera को allow करना होगा।

उसके बाद आपको आपका gaming streaming types पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार का game खेलकर live streaming करना चाहते हैं। आपको उसमें से कोई भी ऑप्शन को चुनना है और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

उसके बाद आगे आपको Twitch App के तरफ से कुछ game live streaming का Tips दिया जाएगा आप उसे पढ़ भी सकते हैं या Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Streaming Info डालना होगा  Streaming Info मे सबसे पहले आपको अपना stream title डालना होगा उसके बाद game stream से रिलेटेड Tag डालना होगा उसके बाद आप अपना Streaming language को चुने जिस भाषा में आप live streaming करना चाहते हैं।

उसके बाद नीचे आपको एक इनेबल का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन को enable करें और open stream controls वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

open stream controls ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका game live streaming शुरू हो जाएगा अब आप किसी भी गेम को खेलकर twitch app पर live streaming कर सकते हैं और जो लोग चाहे वो लोग आपका live streaming देख सकते हैं।

twitch app पर कौन-कौन सा Game खेल सकते हैं?

दोस्तों Twitch app पर आप बहुत सारा गेम खेल सकते हैं उनमें से कुछ गेम है जैसे कि  pubg Battleground, Super Mario, free fire, GTA5, Fortnite, San Andreas, Minecraft, Apex, Battleground 2042, Chess, league of legends.

जैसे मशहूर और लोकप्रिय Game को आप Twitch app मे खेल सकते हैं। लेकिन दोस्तों आप सिर्फ उन्हीं गेम को खेलें जिस Game को आप अच्छा से खेल लेते हैं और आप उस Game में एक अच्छे प्लेयर है। लेकिन अगर आप कोई भी गेम खेलने लगते हैं जिसमें आप अच्छे नहीं हैं तो आपका live streaming कोई पसंद नहीं करेगा।

[ Also Read :- Pocket FM App क्या है? ]

[ Also Read :- Pataa app क्या है? | Pataa app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

क्या Twitch app फ्री है?

Twitch में live streaming देखने के लिए आपको कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है   लेकिन अगर आप Twitch app मे live streaming करना चाहते हैं या Twitch app पर अपना gaming channel खोलकर  live streaming करना चाहते है या किसी live streaming video मे कमेंट करना चाहते हैं तो आपको Twitch app का premium membership लेना होगा।

twitch app फ्री अकाउंट में आप बहुत सारे चैनलों पर live streaming नहीं देख सकते है। या उन चैनल पर जाकर कोई भी कमेंट नहीं कर सकते हैं  उसके लिए आपको Twitch app का premium membership का plan लेना होगा और जिसे आप बिना किसी ads के live streaming देख पायेंगे और चैट या कॉमेंट के लिए अधिकार भी प्राप्त कर पायेंगे जो कि कम से कम $ 4.99 महीने क होता है।

twitch app review in hindi

twitch app review दोस्तों अगर हम twitch app overall review के बारे में बात करें तो twitch app उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऐप है जो gaming मे interest रखते हैं और gaming field मे अपना career बनाना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आप Gamers का live streaming देखना पसंद करते हैं या आपको live streaming देखना अच्छा लगता है। तो आप Twitch app का इस्तेमाल कर सकते हैं। और किसी भी Gamer का live streaming देख सकते हैं ।

twitch app किस देश का app है?

दोस्तों twitch app एक अमेरिकन gaming streaming platform है। या आसान शब्दों में  बात करें तो twitch app एक अमेरिकन app है जिस पर कोई भी game प्रेमी game खेलकर live streaming कर सकता है।

क्या twitch app सुरक्षित है ?

दोस्तों हम आपको बता दें कि twitch app को दुनिया के सबसे बड़ा और online shopping दिगज company Amazon मालिक है। तो इसे जाहिर होता है कि twitch app एक बिल्कुल सुरक्षित app है। इसे कोई भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकता है और अपना live streaming कर सकता है।


[ Conclusion, अंतिम विचार ]


दोस्तो आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख twitch App Kya hai, twitch app se live streaming kaise kare बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से twitch app से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे। हमने आपको इस लेख में twitch app से जुड़ी सभी जानकारियों को जांच परख कर आपके लिए बेहतर तरीका से लिखा है आशा करता हूं कि आप भी मेरा इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे।

अगर दोस्तों आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें क्योंकि हम आपके लिए ऐसा लेख लाते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *