April 23, 2024
Skrill App क्या है? | Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

Skrill App क्या है? | Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

Skrill App एक लेन-देन एप्लीकेशन है जिससे आप विदेश से पैसा भेज सकते हैं या फिर मंगा दे सकते हैं। यह एप्लीकेशन paypal की तरीके से काम करता है। जैसे भी आप ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाते हैं डॉलर हो या रुपए हो और किसी भी करेंसी में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। आप जो भी ऑनलाइन पैसे कमाते हैं। आप skrill के थ्रू आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Skrill App व पे पल एप्लीकेशन लगभग से नहीं है लेकिन पेपल की तुलना में Skrill App एक बेहतर ऑप्शन है क्योंकि इसमें भेजे गए पैसे तुरंत बैंक accunt डिपॉजिट हो जाते हैं लेकिन ऐसा paypal में नहीं दिया गया है। स्क्रील एप्लीकेशन का एक और फायदा है, इसमें पेपल की तुलना में पैसे भेजने का चार्ज बहुत कम है। जोकि स्क्रील एप्लीकेशन के द्वारा मात्र डिपॉजिट चार्ज 1% लगता है।

एक Skrill Account कैसे बनाना है, उसको कैसे यूज़ करना है। तथा कैसे उस एप्लीकेशन से लेनदेन करना है। यह सब हम इस कंटेंट के जरिए बताने वाले हैं, तो कंटेंट में लास्ट तक बने रहें ताकि आप Skrill App के बारे में अच्छे से जान पाए। तो चलिए शुरू करते हैं।

Skrill App क्या है? – Skrill App kya hai?

यदि हम Skrill App की स्थापना की बात करें तो स्कोर 2001 बनाया गया था, इस एप्लीकेशन का बनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन लेनदेन करना। इस Skrill App की सहायता से आप दुनिया के किसी भी कोने से अमाउंट का लेन देन कर सकते हैं। सबसे पहले स्क्रील वेबसाइट की स्थापना की गई थी। उसके कुछ समय बाद स्क्रिल एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दी गई।

Skrill App Download कैसे करें?

Skrill App को डाउनलोड करना बेहद आसान है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को ओपन करना है। ओपन करने के बाद सर्च बार में skrill टाइप करना है। टाइप करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे, आपके फोन स्क्रीन मैं पहले नंबर पर Skrill App दिखाई देगा। वहां से क्लिक करके आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद वह डाउनलोड हो जाएगा।

Skrill App की rating प्ले स्टोर पर 5 में से 3.8 की मिली है। जोकि इस रेटिंग के हिसाब से एक अच्छे एप्लीकेशन की पहचान होती है।

Skrill Account कैसे बनाएं?

Skrill Account बनाने संबंधी हमने एक नीचे लिंक दिया है जिसको आप क्लिक करेंगे तो आप स्क्रीन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे अकाउंट बनाने के लिए आपको दाहिने राइट साइड कॉर्नर पर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक रजिस्टर फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपको भरना है। पहला नाम तथा अंतिम नाम उसके बाद आपसे कंट्री सेलेक्ट करने के लिए आएगा यदि आप इंडिया से है। तो आप इंडिया कंट्री को सिलेक्ट कर लेंगे।

उसके बाद अगले स्टेप में ईमेल आईडी तथा पासवर्ड को डालेंगे यह सब पूरी प्रक्रिया के बाद नीचे ब्लू कलर में लिखा रजिस्टर नाउ पर क्लिक करेंगे। यह सब करने के बाद आपका Skrill Account बंद कर तैयार हो जाता है।

जब आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तब आप उसमें जो ईमेल आईडी डाली होगी। वही आपका एड्रेस माना जाता है। उसके साथ साथ एक आपको user-id मिल जाती है, इस यूजर आईडी का उपयोग पेमेंट मंगाने के लिए किया जाता है।

Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें ?

दोस्तों हमने इस टॉपिक में आपको Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें के बारे में विस्तार से समझाया है। हमने Skrill App में पैसा डालने से ले कर के पैसा निकालने तक पूरा जानकारी दी है आप पूरे अन्त तक ध्यान से पढ़े।

Skrill App से पैसा कैसे Withdraw करें ?

इस ऑप्शन से आप अपने Skrill Account से पैसे डिपाजिट कर सकते हैं। आपके अकाउंट में जो भी पैसा आता है।, आप withdraw के ऑप्शन निकाल कर सकते हैं। अमाउंट withdraw करने के लिए आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर डालना है।

जिस Skrill App अकाउंट में आप अमाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं। withdraw लेने के लिए आपको यहां एक बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको स्विफ्ट कोड डालने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा स्विफ्ट कोड डाल लेंगे।

यदि आपको स्विफ्ट कोड नहीं पता है, तो आप अपने डेस्कटॉप या मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करेंगे, जिसमें आप अपनी बैंक का नाम डालेंगे। नाम डालने के बाद आप लिखेंगे स्विफ्ट कोड यह जानकारी डालने के बाद आपको सर्च कर देना है। इसके बाद आपको क्रोम ब्राउज़र द्वारा आपकी बैंक अकाउंट का स्विफ्ट कोड दिखाया जाएगा।

इसके बाद आपको आईएफएससी कोड डालने का ऑप्शन आएगा आप अपनी बैंक का आईएफएससी कोड डाल देंगे। आईएफसी कोड डालने के बाद नीचे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और ऐड एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपको मॉडिफाई पर्सनल डिटेल डालनी है यहां पर आपको नीचे तीन ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें से आइडेंटी कार्ड नंबर, तथा दूसरा पासपोर्ट नंबर, तथा तीसरा आता है। ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इन तीनों ऑप्शन में से एक सिलेक्ट कर लेना है, उसके बाद उसका नंबर डाल देना है।

आईडेंटिटी कार्ड में आप पहचान पत्र या वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं।

Skrill App में पैसा कैसे Deposit करें ?

Skrill App के दूसरा ऑप्शन आपको डिपाजिट का देखने को मिल जाएगा जिससे आप अपने पैसों को डिपॉजिट कर सकते हैं। डिपॉजिट ऑप्शन में आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, जिसमें पहला ऑप्शन होता है। मैनुअल बैंक ट्रांसफर का तथा दूसरा ऑप्शन क्रेडिट और डेबिट कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।

एनुअल बैंक ट्रांसफर में आपको एक पर्सेंट का चार्ज देना होता है।
इसके अतिरिक्त आपको अन्य ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि neteller बिटकॉइन एंड बिटकॉइन कैश तथा यूपीआई इसके अतिरिक्त आपको एक और ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। जो कि हर country में यूज होता है, नेट बैंकिंग का यहां पर आपको इस ऑप्शन में ऑटो पे नेट बैंकिंग लिखा हुआ देखने के लिए मिलेगा।

Skrill App से Credit card व debit card से पैसा कैसे deposit करें?

यदि आप Skrill App में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से अमाउंट को डिपाजिट करना चाहते हैं। तो आपको डिपॉजिट नाव पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको यहां पर आपको पूरा एड्रेस व डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। डालने के बाद इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है, next पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जिस पर ऊपर लिखा मिलेगा डिपॉजिट इसमें आप अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर डालेंगे उसके बाद डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड स्पायरी डेट तथा इसके अतिरिक्त सीवीवी नंबर डालेंगे यह सब जानकारी भरने के बाद आपको एक राइट साइड में ऐड कार्ड एंड डिपॉजिट कंटिन्यू का ऑप्शन मिलेगा, जिसपे आपको क्लिक कर देना है।

क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जिसके ऊपर लिखा मिलेगा। Skrill App में डिपॉजिट व नीचे की तरफ आपको अमाउंट डालने का ऑप्शन मिल जाएगा। जितना भी आप अमाउंट डिपाजिट करना चाहते हैं, यहां पर डाल देंगे। अमाउंट डालने के बाद आपको नीचे ब्लू कलर में लिखा नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे, उसके बाद आपने जितना अमाउंट डाला है। उसका विवरण आ जाएगा कि आप इतना अमाउंट डिपॉजिट कर रहे हैं।

उसके बाद आपको नीचे लिखे कंफर्म पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डाल देना है उसके बाद submit पर क्लिक करना है। जैसे आपने सबमिट क्लिक करेंगे आपका अमाउंट डिपॉजिट हो जाएगा। जिसमें आपको लिखा मिलेगा your deposit in being processed.

Send

तीसरा ऑप्शन send देखने को मिल जाता है, उस पर आप पैसे किसी के भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Seting

इसके बाद इस Skrill App में अगला ऑप्शन आपको सेटिंग को देखने को मिल जाता है, जिसमें आप अपना नाम पता व ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं। इसमें आपको सबसे नीचे ईमेल एड्रेस का ऑप्शन मिलता है, जिसको आप को वेरीफाई करना होता है।

ईमेल एड्रेस वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर लिखा होगा कंटिन्यू, फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे। आपने जो ईमेल आईडी डाला हुआ है उस पर एक Skrill App की तरफ से mail किया जाएगा।

आपको उस मेल को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन लिंक दिया होगा, जिस पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको एक पिंक क्रिएट करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा। इसमें आप अपना पिन क्रिएट कर लेंगे। यह पिन 6 digit का होना चाहिए।

[ Also Read :- kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ? ]

[ Also Read :- twitch App Kya hai? | twitch app se live stream kaise kare ? ]

Skrill App सुरक्षित है या नहीं? – is Skrill legal in India?

Skrill App करीब 20 सालों से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में काम कर रहा है। इसलिए आप भरोसेमंद है यह बिल्कुल सुरक्षित है। आप यहां से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन कर सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग यूनाइटेड किंगडम के द्वारा की गई थी। इसलिए या एप्लीकेशन यूनाइटेड किंगडम के नियमों के अनुसार काम करते हैं। पूरे यूनाइटेड किंगडम में ऑनलाइन वैध जुआ खेला जाता है। जिसका लेनदेन इसी एप्लीकेशन के द्वारा होता है। Skrill कंपनी लेन देन कि सुरक्षा गोपनीय रखती है इसलिये यह सेफ एवं सुरक्षित है।

[ Conclusion,निष्कर्ष ]

आपने देखा कि किस तरीके से Skrill App काम करता है। इसकी मदद से आप अंतरराष्ट्रीय किसी भी करेंसी में लेनदेन कर सकते हैं। इसकी तुलना paypal से की जा सकती है, जिस तरीके से पेपल काम करता है, उसी तरीके से skrill app भी काम करता है, लेकिन यह पेपल से बेहतर है।

[ Also Read :- Pataa app क्या है? | Pataa app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

[Also Read Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करे ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *