October 16, 2024
Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?

Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें? के बारे में जानने वाले हैं, दोस्तों बहुत लोग सोचते होंगे कोई भारतीय एप्लीकेशन की साइट के बारे में बताइए जहां पर बहुत ही आसान तरीके से हिंदी भाषा में बहुत ही प्रैक्टिकल तरीके से बहुत ही ज्यादा अनोखे और अलग प्रकार के Course करवाए जाते हैं। Examlabs.com

वह सारे कोर्सेज बिल्कुल फ्री होने चाहिए अपने घर बैठे खाली समय में अपने मोबाइल फोन से ही इन कोर्सेज को आसानी से कर पाएंगे। और इसके अतिरिक्त स्किल्स वाले कोर्स सीखने के बाद हमें एक Original certificate भी मिल जाए।

आज जो मैं app बताने वाला हूं जिससे आप बहुत सारी स्किल को सीख कर instant जॉब भी कर सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा यह बिल्कुल सच है, लेकिन यह आर्टिकल आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा।

दोस्तों आज मैं एक जानी मानी भारतीय app लेकर के आया हूं। जिसका नाम है great learning app क्या है, इस ऐप के brand ambassador भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जी हैं। ग्रेट लर्निंग एप में भारत के चुनिंदा टीचर पर पढ़ाते हैं। इसमें आपको expert लाइव क्लासेज के साथ अपना अनुभव स्किल को शेयर करते हैं। इस एप्लीकेशन में किसी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट से आप सवाल जवाब भी कर सकते हैं यानी आप क्लास करते समय यदि कुछ डाउट हो, तो आप एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं। जैसे कि ऑफलाइन क्लास में होता है।

Great learning app पर 100 सबसे ज्यादा कोर्सेज कराए जाते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप बिल्कुल हिंदी में नए-नए कोर्स व नई-नई स्किल्स सीख सकते हैं सकते हैं। तो चलिए कंटेंट को शुरू करते हैं।

Great learning app क्या है?

Great learning app online education देने वाला ऐप है, जोकि Great learning app एक भारतीय ऐप है, यह app आपको सभी कोर्सेज बिल्कुल फ्री में provide करता है। जिससे आप कोई भी कोर्स ko कर ke अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं, ग्रेट लर्निंग ऐप में 700 से अधिक courses उपलब्ध है। यहां पर किसी भी कोर्स को करने पर बिल्कुल फ्री में सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

Great learning app को कैसे download करें?

इस Great learning app को डाउनलोड करना बेहद आसान है। ग्रेट लर्निंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमने कुछ निम्नलिखित बिंदु बताए हैं। जिसको आप फॉलो करके इजीली इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।

Great learning app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा।

जैसे ही आप अपने फोन का प्ले स्टोर ओपन करेंगे, आपको ऊपर एक सर्च बार दिखाई देगा।

उस प्ले स्टोर पर सर्च बार में आपको टाइप करना है Great learning app

जैसे ही आप इतना टाइप करेंगे उसके बाद आपको सर्च बात पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने पहले नंबर पर एक app दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा ग्रेट लर्निंग, इस ऐप का आइकन अंग्रेजी के वर्णमाला अक्षर जी की तरह दिखाई देता है।

अब आपको उस एप्लीकेशन पर click करना है क्लिक करने के बाद आपको नीचे ब्लू कलर में इंस्टॉल पर भी क्लिक करना है जैसे आप install पर क्लिक करेंगे एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले great learning app को खोलना होगा, खोलने के बाद आपको उसमें भारतीय क्रिकेटर कप्तान विराट कोहली की तस्वीर नजर आएगी। उसके बाद एक ब्लू कलर में लिखा हुआ sign up with Google पर क्लिक करना है।

यदि आपने पहले इसको loginकर रखा है, तो आप लॉगइन पर क्लिक करेंगे, नहीं तो साइन अप विद गूगल पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में पड़ी ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाएगा।जवाब साइन अप कर लेंगे एक नए पेज पर आ जाएंगे।

जिस पर ऊपर लिखा होगा ग्रेट लर्निंग उसके नीचे आप अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, यह इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको सबसे नीचे continue पर क्लिक करना है। जैसे आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे, आपके नंबर पर एक OTP जाएगा। उस OTP को डाल देना है। than उसके बाद आप को वेरीफाई पर क्लिक करना है। अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

अब आपका sign up process complete हो जाता है। साइन अप कंप्लीट होते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। जिस पर लिखा होगा welcome to Great learning app इसके नीचे आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स मिल जाएंगे जैसे कि data science, it and software, digital marketing, design and video, cloud computing, big data course, in Hindi लाइव मास्टर क्लास जैसे अनेक कोर्स मिलाते हैं।

आपको इनमें से सिलेक्ट कर लेना है। इसके अतिरिक्त आपको इसमें किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री करने का मौका भी मिलता है, जी हां आप यहां ऑनलाइन पढ़कर किसी भी यूनिवर्सिटी अकवाले से डिग्री सर्टिफिकेट ले सकते हैं। वह भी बिल्कुल फ्री में।

Great learning से सवाल कैसे करें?

यदि आपको किसी भी हेल्प की आवश्यकता है तो कोई भी क्वेश्चन करना है। तो आपको अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है। जिसमें आपको सर्टिफिकेटज़, एडिट प्रोफाइल, सपोर्ट, फीडबैक, रिवॉर्ड, लॉगआउट जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

आपको हेल्प की आवश्यकता है तो आपको सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि  Gmail, Outlook, Hotmail mail.ru, Yandex, Office 365, rediff.com इत्यादि ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इनमें से आप किसी को भी चूस करके क्वेश्चन को कर सकते हैं आपको इनकी तरफ से 48 घंटे में रिप्लाई आ जाएगा।

[ Also Read , इशे भी जरूर पढ़े ]

Aakash app क्या है? | Aakash App से JEE और NEET की तैयारी कैसे करें

Cashify क्या है? | Cashify Appपर अपने पुराने phone कैसे बेचे ?

Pocket FM App क्या है? | What is pocket FM app in hindi

Digital showroom App क्या है? | Digital showroom app kaise use kare

Great learning app से certificate कैसे download करें?

बहुत सारे लोगों को Great learning app के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। जैसे कि अक्सर लोग सर्च इंजन पर पूछते रहते कि ग्रेट लर्निंग एप से सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें। तो सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बेहद आसान है। जैसे ही आप ग्रेट लर्निंग का ऐप ओपन करेंगे ऐप ओपन हो जाएगा।

उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आपका नाम आ जाएगा, उसके नीचे ईमेल आईडी जाएगी, उसके पहले नंबर पर आपको सर्टिफिकेट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप यहां पर क्लिक करेंगे आपने जो भी सर्टिफिकेशन किया है। आपको यहां देखने को मिल जाएंगे यहां से आप आसानी से डाउनलोड कर लेंगे।

Great learning app में Course कैसे ढूंढे?

Great learning app में यदि आपको कोई भी कोर्स को देखना चाहते हैं। उसके बारे में जानना चाहते हैं या फिर उस कोर्स को करना चाहते हैं। तो आपको सबसे नीचे सर्च के आइकन पर क्लिक करना होगा। जैसे या सर्च के आइकन पर क्लिक करेंगे आपको एक सर्च बाद दिखाई देगा।

उसके नीचे लिखा होगा पॉपुलर कोर्सेज अब सरदार में जो भी कोर्स करना चाहते हैं। अब लिख कर सर्च कर सकते हैं। यदि इस एप्लीकेशन में आपके द्वारा सर्च किया गया कोर्स होगा, तो आपको जरूर मिलेगा।

Great learning courses fee in hindi

बहुत सारे लोगों ने गूगल पर जाकर पूछा है, कि आखिर Great learning app में कोर्सेज की फीस क्या है तो मैं आपको बता दूं की ग्रेट लर्निंग ऐप में बिल्कुल फ्री में किसी कोर्स को कर सकते हैं। परंतु आप यदि यूनिवर्सिटी या किसी संस्थान या किसी कॉलेज से कोई डिग्री या सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं।

तो आपको उस संस्थान के हिसाब से जो भी फीस होगी, वह आपको पेमेंट करना होगा। लेकिन यहां पर जो भी एजुकेशन दी जाती है, वह बिल्कुल फ्री में कराई जाती है ।

Great learning certificate value in hindi

इस कोविड-19 के दौरान बहुत सारे संस्थान ऑनलाइन सर्टिफिकेट दे रहे थे। लेकिन क्या इन सर्टिफिकेट की वैल्यू गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब में है यह जानना काफी मुश्किल है। एक गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में काफी अंतर रहता है। उसी प्रकार ऑनलाइन या ऑफलाइन में भी काफी अंतर है इसी के आधार पर रेगुलर बा प्राइवेट में भी बहुत अंतर है।

यदि आप कोई  certification online करते हैं, तो वह केवल आपकी खुद की स्किल के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। ना कि आप किसी प्राइवेट जॉब या फिर गवर्नमेंट जॉब के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है। यह आपकी स्किल को केवल बढ़ावा देता है।

यह ऑनलाइन certification की गवर्नमेंट जॉब प्राइवेट जॉब में इतनी वैल्यू नहीं होती। यदि आपने किसी यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान से ऑफलाइन certification किया तो उसकी वैल्यू ज्यादा होती है। यदि आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेशन करना है तो आप केवल अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं ना कि उसका यूज़ करके गवर्नमेंट जॉब है या प्राइवेट जॉब में अप्लाई करके नौकरी पा सकते हैं।

आपको एक लाइन में आपको बता दूं की ग्रेट लर्निंग द्वारा दिए गए ऑनलाइन सर्टिफिकेट की वैल्यू नहीं होती यह केवल आपकी स्किल को डिवेलप करता है।

Great learning app courses

Great learning app में ऐसे बहुत सारे कोर्सेज हैं, जिनको करके आप कहीं भी जॉब या आप खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। हमने कुछ courses के बारे में बताया है। इस app में कुल 800 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध है।

  • It and software
  • Data science
  • Machine learning
  • Artificial intelligence
  • Courses in Hindi
  • Cyber security
  • Cloud computing
  • Management
  • Sales and business development
  • Big data
  • GL classroom recordings
  • Digital marketing
  • Interview preparation
  • Design and video editing
  • Colleges course
  • School scores
  • Industry case study

(अंतिम विचार, Conclusion)

तो देखा आपने किस तरीके के कोर्स great learning app में उपलब्ध है। आप इनको courses करके आप अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ-साथ आप घर बैठे इस ऐप के माध्यम से certification भी कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताइए, और अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें। ताकि उनको अभी great learning app के बारे में पता चले, ताकि वह भी इनमें से किसी को उसको करके अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।

धन्यवाद!

[ Also Read , इशे भी जरूर पढ़े ]

My bill book app क्या है? | My bill book app का कैसे इस्तेमाल करें?

Skrill App क्या है? | Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *