April 26, 2024
redbus app क्या है? | redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ?

redbus app क्या है? | redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं redbus app के बारे में क्योंकि दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हम लोगों को कहीं जाना होता है लेकिन हम लोगों बस टिकट बुक न करने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमें बस में सही जगह पर सीट भी नहीं मिल पाती है। लेकिन आज के इस जमाने में bus ticket online book हो रहा है जिसकी वजह से बस टिकट बुक करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। और यह सब संभव हो पाया है redbus app के माध्यम से,

दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे redbus app क्या है? और redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ? इसके अलावा हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे की redbus app में sign up कैसे करे, redbus app से Online Bus Ticket Booking करने के फायदे क्या है?,redbus App किस देश का app है? और आर्टिकल के अंत मे हम लोग जानेंगे कि redbus app मे payment करने के कौन कौन से payment ऑप्शन मिलते है?

तो दोस्तों अगर आपको इन सारे जानकारियों के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो हमें आपसे अनुरोध है कि आप हमारा इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको यह पता चल जाए कि redbus app क्या है और redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ? तो दोस्तों बिना कोई टाइम गवाए चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं की redbus app क्या है? और redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ?

redbus app क्या है?

दोस्तों पहले हम लोग को कहीं भी जाना होता था तो हमें bus का इंतजार करना होता था लेकिन आज के इस ऑनलाइन की दुनिया में bus भी ऑनलाइन बुक करना संभव हो गया हैं। redbus app एक ऑनलाइन बस बुकिंग

ऐप हैं। redbus app एक ऐसी app है जिसके मदद से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन बस के कोई भी सीट बुक कर सकते हैं। या आप चाहे तो पूरा बस bus भी बुक कर सकते हैं। और redbus app आपकी मदद से आप जहां जाना चाहते हैं वहां जाने वाली सभी बसों को आप चेक भी कर सकते हैं कि कौन सी बस जाने वाली है और कौन सी बस आने वाली हैं। और redbus app के मदद से आप bus की कोई भी सीट अपने मन अनुसार बुक कर सकते हैं।

redbus app क्या है यह जानने के बाद दोस्तों अब चलिए जानते हैं की redbus app download कैसे करें

redbus app download कैसे करें

redbus app download करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल फोन ओपन करें और Google Play Store में जाकर search bar मे redbus app सर्च करें।

redbus app सर्च करने के बाद आपके सामने redbus app आजाएगा उसके बाद आप    download या install पर क्लिक करें।

install पर क्लिक करने के बाद अब आपके फोन में redbus app download हो जाएगा।

redbus app download करने के बाद आप redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों redBus app से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Redbus app में sign up करना होगा इसलिए  दोस्तों अब चलिए जानते हैं कि redbus app में sign up कैसे करे

redbus app में sign up कैसे करे

Step 1. दोस्तों redbus app में साइन अप करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर redbus app को डाउनलोड कर ले।

Step 2. उसके बाद redbus app को ओपन करें

Step 3. redbus app को ओपन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा पहला login और दूसरा sign up अगर आपने पहले से ही redbus app मे अकाउंट बना रखा हैं तो आप कॉल लॉग इन करना होगा लेकिन अगर  redbus app पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप sign up ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4. sign up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल या फेसबुक से sign up करने का ऑप्शन आएगा अगर आप फेसबुक से sign up करना चाहते हैं तो फेसबुक पर क्लिक करें नहीं तो गूगल पर क्लिक करें।

Step 5. उसके बाद अब आपको अपने मोबाइल नंबर  से redbus app का अकाउंट verify करना होगा। verify करने के लिए आप आपने मोबाइल नंबर को एंटर करें मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद verify mobile number पर क्लिक करें।

Stap 6. verify mobile number पर क्लिक करने के बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को एंटर करें और confirm OTP पर क्लिक करें।

Stap 7. OTP confirm करने के बाद  अब आप Redbus app मे login हो जाएंगे और Redbus app मे आपका अकाउंट बन जाएगा। उसके बाद आप Redbus app के wallet मे अपना पैसा भी रख सकते हैं और  बस बुक करते समय वहीं से डायरेक्ट भुगतान कर सकते हैं।

redbus app में sign up कैसे करे यह जानने के बाद दोस्तों अब चलिए जानते हैं की redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ?

redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ?

Step 1. redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book करने के लिए सबसे पहले आप redBus app को ओपन करें।

Step 2. उसके बाद आप “ENTER SOURCE” पर क्लिक करें और जहां से भी जना चाहते हैं उस जगह का नाम डालकर इंटर करें।

Step 3. उसके बाद “ENTER SOURCE” के नीचे “ENTER DESTINATION” का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और आप जहां भी जाना चाहते है। उस जगह का नाम डालकर इंटर करें।

Step 4. उसके बाद नीचे date time का एक ऑप्शन दिखेगा। आप जिस दिन के लिए Bus Ticket Book करना चाहते हैं आप उस दिन का date डालें।

Step 5. “ENTER SOURCE”, “ENTER DESTINATION” और date time डालने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन बसों का लिस्ट आ जाएगा जो बस आपके जगह पर जाने वाली है। और साथ ही साथ यह भी दिखाएगा कि उन बस में कितना सीट अभी खाली है और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप कितना रुपए में Bus Ticket Book कर सकते हैं और आपको यह भी दिखाएगा कि वह बस आपके जाने वाले जगह पर कब तक छोड़ देगी।

Step 7. आपको जो बस भी अच्छी लगी है और आपके बजट के अंदर आ रही है उस पर क्लिक करें।

Step 8. उसके बाद आपके सामने बस सीट बुक bus seat book करने की ऑप्शन आ जाएगी आप जहां भी चाहे वह सीट बुक कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि  सिर्फ वही bus seat book होगा जो अभी खाली है और उस किसी ने बुक नहीं किया है। खाली bus seat उजला कलर का दिखेगा जबकि बुक हुआ bus seat black कलर का दिखाइए।

Step 9. आपको उस बस में जो भी सीट चाहिए उस पर क्लिक कर दें।

Step 10. सीट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस bus seat का अमाउंट दिखेगा कि उस सीट का दाम कितना है।

Step 11. अगर आपको वह सीट पसंद है तो आप DONE पर क्लिक करें।

Step 12. उसके बाद boarding और dropping को चेक करें और उस पर टिक लगाकर कंफर्म करें कंफर्म करने के लिए आप नीचे दि गई proceed वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करें।

Step 13. proceed वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नाम, age, gender डाले और proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 14. proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको bus booking payment करना होगा आप discount लेने के लिए inter offer code मे कोई offer code डाल सकते हैं और कुछ discount ले सकते हैं।

Step 15. आप bus booking payment करने के लिए कोई भी मेथड यूज कर सकते हैं  जैसे कि Google pay, phonepe, Paytm, Amazon pay, credit, debit card, bank account इत्यादि इन सारे पेमेंट मेथड  मे से कोई भी payment मैटर को  इस्तेमाल कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। दोस्तों हम आपको बता देगी redBus app में bus booking करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट की करना पड़ेगा, आप इसमें ऑफलाइन पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

Step 16. आप जिस भी payment method से payment करना चाहते हैं उस मेथड पर क्लिक करें।

Step 17. payment method को चुनने के बाद आप अपना वह मोबाइल नंबर डाले जिस पर आपका UPI हो उस नंबर डाल के पेमेंट कर सकते हैं।

Step 18. payment करने के बाद आपका वह bus seat book हो जाएगा उसके बाद बताए गए टाइम पर आप जाकर अपने उस सीट पर बैठ सकते हैं और अपना सफर पूरा कर सकते हैं।

redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ? यह जानने के बाद दोस्तों अब चलिए जानते हैं की redbus app से Online Bus Ticket Booking करने के फायदे क्या है ?

[ Also Read :- kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ? ]

[ Also Read :- twitch App Kya hai? | twitch app se live stream kaise kare ? ]

redbus app से Online Bus Ticket Booking करने के फायदे क्या है ?
  • redbus app की मदद से आप अपने घर बैठे किसी भी बस के टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • आप Redbus app से अपने बुक की हुई bus seat की सारी जानकारी अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप redbus app के माध्यम से कोई भी bus के कोई भी seat book कर सकते हैं।
  • redbus app के मदद आप जिस जगह पर जाना चाहते हैं उस जगह पर जाने वाली सारी बस को देख सकते हैं। और अपने मन पसंदीदा bus के मन पसंदीदा seat बुक कर सकते हैं।
  • redbus app के मदद से आप Coupons, Referral, Cashback, कमाई भी प्राप्त कर सकते हो.
  • अगर आप redbus app से bus बुक करने के बाद फिर redbus Ticket Cancel कर देते हो तो, redbus ticket cancellation Policy के कारण से आपका कुछ पैसे रिटर्न कर दिए जाते हैं।
  • अगर आप redbus app के मदद से ऑनलाइन बस टिकट बुक कर लेते हैं तो आपका बस खोज कर bus seat book करने वाले बहुत सारा टाइम बस सकता हैं।

[ Also Read :- Pataa app क्या है? | Pataa app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

[ FAQ,s ]

Q: redbus App किस देश का app है?

redbus App एक भारतीय online bus ticket booking app है?

Q: redbus app मे payment करने के कौन कौन से payment ऑप्शन मिलते है?

Paytm, Google pey, phonepe, Redbus Wallet, Credit Or debit Card, UPI, net Banking इत्यादि सारे ऑप्शन मौजूद है .

Q: redbus app के founder कौन है?

redbus app के तीन फाउंडर है जिन्होंने redbus की स्थापना की थी।  redbus app के पहले founder Phanindra Sama है दूसरे founder Charan Padmaraju और तीसरे founder Sudhakar Pasupunuri है।

Q: redbus App के CEO कौन है?

वर्तमान में redbus App के CEO प्रकाश संगम है। जोकि ( 2014) से लेकर अभी तक redbus App के CEO के पद पर बने हुए हैं

Q: redbus app की स्थापना कब हुई?

redbus app की स्थापना अगस्त 2006 मे Bangalore, Karnataka, मे हुई थी.

[ Conclusoin, अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें पूरा भरोसा है कि आपको हमारा redbus app क्या है? और redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ? पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर Bus Ticket Book करना जान गए होंगे दोस्तों हम इस आर्टिकल में जितना हो सके उतना आसान भाषा में समझाने की प्रयास किया है और हमें यह भी उम्मीद है कि आपको हमारा आज के यह आर्टिकल पसंद आया होगा 

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने उन मित्रों के साथ शेयर जरूर करें जिन लोगों को नहीं पता है कि online bus ticket book कैसे करते हैं। लेकिन दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल को पढ़ने में कोई भी दिक्कत या परेशानी आई है, तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में जरूर बताएं ताकि हम आपको वापस से समझाने की प्रयास कर सके…. आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *