March 29, 2024

viber app क्या है? | viber app को कैसे इस्तेमाल करें?


नमस्कार मित्रों आज के इस नए लेख में हम बात करने वाले हैं viber app के बारे में जो कि एक काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध messaging app है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि viber app क्या है? और viber app को कैसे इस्तेमाल करें?

तो दोस्तों अगर आप को भी viber app से जुड़ी इन सारी जानकारियों के बारे मे कुछ भी मालूम नहीं है तो आ गए हैं हम आज इस आर्टिकल को लेकर जिस में जानेंगे कि viber app क्या है?, viber app पर अकाउंट कैसे बनाएं ?, viber app को कैसे इस्तेमाल करें ? इन सारे टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं?

तो आप से हमें अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल के साथ पूरे अंत तक बने रहे। तभी आपको viber app से संबंधित इन सारी सवालों के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी और आप viber app को इस्तेमाल कर पाएंगे।

viber app क्या है ?

viber app एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय  online messaging app हैं। जिसका Google Play Store पर download 1billion+ है और viber app के  मदद से आप फ्री में video call, text message, group message कर सकते हैं और इस viber app में  WhatsApp की तरह group बनाने की सुविधा मिलती है जिसमें आप 250 सदस्य को रख सकते हैं।

viber app एक बहुत ही सुरक्षित मैसेजिंग एप हैं। viber app call, message करने की सौ पर्सेंट सिक्योरिटी देता है  मतलब कि आप इस ऐप में बेझिझक  किसी के साथ मैसेज या वीडियो कॉल से बात कर सकते हैं या बिल्कुल सुरक्षित है आपका डाटा के साथ है यह कोई भी  छेड़छाड़ नहीं करता हैं।

और दोस्तों जैसा कि जानते हैं कि  आजकल privacy का कितना ज्यादा खतरा बढ़ गया हैं। इसलिए एक अच्छा मैसेंजर app चुनना  काफी आवश्यक है  तो viber messaging app एक ऐसा ऐप है जो 100% privacy सुरक्षा का वादा करता हैं। viber app end-to-end encryption का भरोसा देता है  इसीलिए viber app इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है

viber app मे video call,  text message, gif, 3000+ stickers , group message का features मिलता है जो कि आपकी chatting experience को काफी बेहतर बना सकता है

viber app पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

Step 1. viber app पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर viber app को डाउनलोड कर ले

Step 2. उसके बाद अपने मोबाइल फोन में viber app को ओपन करें।

Step 3. viber app को ओपन करते ही आपको एक start now का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।

Step 4. start now वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें आप उसी mobile number को को डाले जिस mobile number से आप viber messaging app हमेशा चलाएंगे।

Step 5. mobile number इंटर करने के बाद आप अपना country name को सिलेक्ट करें।

Step 6. country name चुनने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें continue वाले ऑप्शन पर  क्लिक करने के बाद आपको yes पर क्लिक करना है।

Step 7. yes पर क्लिक करने के बाद viber app आपसे कुछ जरूरी permission मांगेगा जैसे कि contact access, phone call आप allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8. उसके बाद viber app  आपको अपना प्रोफाइल बना लेनी है प्रोफाइल बनाने के लिए viber app आप से नाम , date of birth और email ID मांगेगा आपको उन सारे details के इंटर करना हैं।

Step 9. सारे details के इंटर करने के बाद आप  नीचे दिए गए ☑ sign के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 10. ☑ sign के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको phone call , pictures , video recording  और location Allow, audio record, करने का ऑप्शन आएगा आपको उस Allow पर क्लिक करना हैं।

Step 11. सारे ऑप्शन को Allow करने के बाद  अब आपका viber app पर अकाउंट बन जाएगा ।

Step 12. viber app पर अकाउंट बनाने के बाद  अब आप  viber app इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने  दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ  ऑनलाइन मैसेज के जरिए  बातचीत कर सकते हैं  इसलिए चली आप जानते हैं कि viber app को कैसे इस्तेमाल करें

[Also Read Remeni app क्या है? | Remeni app से photo edit कैसे करें ]

[Read More Testbook app क्या है? | Testbook app से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? ]

viber app को कैसे इस्तेमाल करें ?

Step 1. viber app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन  या कंप्यूटर डेस्कटॉप को ओपन करें और  गूगल प्ले स्टोर में जाकर viber app को डाउनलोड कर ले

Step 2. viber app को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन में viber app को ओपन करें  उसके बाद अगर आपने viber app पर अकाउंट बना लिया है तो ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं अगर अभी भी अकाउंट नहीं बनाया है तो पीछे बताए गए topic को देखें और अकाउंट बनाएं

Step 3. viber app पर अकाउंट बनाने के बाद अब आप viber app लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद अब आप viber app के मदद से किसी को भी text message, video call, voice call, कर सकते हैं।

Step 4. viber app text message करने के लिए आप viber app के  होम पेज पर जाएं और ऊपर दिए गए सर्च के आइकन पर क्लिक करें और  आप जिस के साथ चैट करना चाहते हैं या बातचीत करना चाहते हैं उनका नाम या mobile number सर्च करें।

Step 5. सर्च करने के बाद उस आदमी का profile आपके सामने आ जाएगा उस पर क्लिक करें और  अब आप जो भी भेजा चाहते हैं जैसे कि text message, voice message, photo, video emoji, GIF, video record  यह सब  फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

Step 6. इसके अलावा आप viber app की मदद से से voice call भी कर सकते हैं viber app से voice call करने के लिए सबसे पहले आप viber app को ओपन करें और viber app के होम स्क्रीन पर जाएं viber app home पर  जाने के बाद आपको नीचे एक calls का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।

Step 7. calls का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद  ऊपर दिए गए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके  उस आदमी का नाम डाले जिसके पास आप कॉल करना चाहते हैं उसके सामने कॉल का एक ऑप्शन देगा उस पर क्लिक करें  क्लिक करने के बाद अब उस आदमी के पास call लग जाएगा अब आप उसी तरह कॉल करके किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

Step 8. viber app से video call करने के लिए voice call स्टेप्स को ही फॉलो करें और अंत में call पर क्लिक करने के बजाय video call पर क्लिक करें । video call पर क्लिक करने के बाद अब आप उस व्यक्ति के पास video call कर पाएंगे और आप video call बात कर पाएंगे।

[ FAQ,s ]

क्या Viber app safe है ? (Is Viber safe)

दोस्तों Viber app के बारे में इतना सब जानने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा कि क्या Viber app safe है?, Is Viber safe क्योंकि किसी भी आप को इस्तेमाल करने से पहले लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं कि क्या वह जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह ऐप इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है या नहीं दोस्तों हम आपको बता दें कि Viber app एक बिल्कुल ही सुरक्षित आप है। आप इस app का बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Viber का मालिक कौन है? (Who owns Viber)

दोस्तों हम आपको बता दें कि Viber का मालिक जापानी की बहुराष्ट्रीय कंपनी Rakuten है इस ऐप को वर्ष 2014 में ही Rakuten द्वारा खरीदा गया था।

Viber का Founder कौन है? (Founder of Viber)

Viber app की एक subsidiary कंपनी थी। जिसकी स्थापना दो दोस्तों के द्वारा किया गया था जिनका नाम है Marco और Magazinnik . Marco और Magazinnik ने ही वर्ष 2010 में Viber की स्थापना कि थी।

Viber किस देश का app हैं? (viber app which country)

दोस्तों किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले बहुत लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर यह app किस देश का हैं। क्योंकि बहुत से लोग  चाइनीस एप्स को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं इसलिए वह सोचते हैं कि कहीं यह तो चाइनीस app तो नहीं हैं।

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि Viber app को इजराइल के एक कंपनी Viber media ने बनाया था। लेकिन वर्ष 2014 में Rakuten द्वारा इस app को खरीद लिया गया। उसके बाद वर्ष 2017 के बाद इस ऐप का नाम बदलकर Rakuten viber कर दिया गया।

viber app का मुख्यालय कहां है? (viber app headquarters)

viber का मुख्यालय यूरोप के एक देश LUXEMBOURG मे स्थित है। इसके अलावा भी इस viber company के कई कार्यालय है जो विश्व के अलग-अलग देशों में फैले हुये हैं।

[Also Read Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

[Also Read Teachmint app क्या है?|Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? ]


[ Conclusion, अंतिम विचार ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख viber app क्या है? और viber app को कैसे इस्तेमाल करें?आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से viber app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि viber app कैसे काम करता है और viber app के मदद से अपने दोस्तो से chat, video call, इत्यादि करने का तरीका भी जान चुके होंगे ।

दोस्तों मैंने इस लेख में viber app से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से रिसर्च करके आपको बताया है। और आप को समझाने की कोशिश भी की है आशा करता हूं कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तो आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *