नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करेंगे upgrade learning के बारे में जो कि एक online courses learning platform है। जिसके जरिए छात्र कोई भी life skill course कर सकते हैं। तो अगर आप भी upgrade learning एप से आप भी कोई course करना चाहते हैं तो स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में,
इस आर्टिकल मे आप upgrade learning से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे कि upgrade kya hai, upgrad courses list और upgrade app install कैसे करें इसके अलावा हम लोग इस आर्टिकल में बात करेंगे कि upGrade course करने के बाद job कहां मिलेगी? और upGrad courses fees कितनी होती है और आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे और UpGrad courses review के बारे मे,
तो दोस्तों अगर आपको इन सारे जानकारियों के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तो बिना कोई देरी के चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं की upgrade learning kya hai
upgrade kya hai (upgrade learning kya hai)
upgrade एक online learning platform है। जिसके जरिए छात्र कोई भी life skill course कर सकते हैं। upgrade app पर बहुत सारी अलग-अलग skill रिलेटेड course उपलब्ध है। इन upgrade course को छात्र खरीद कर उस कोर्स का प्रशिक्षण ले सकते हैं और अपने उस हुनर या skill को और भी बेहतर बना सकते हैं।
दोस्तों अगर आप कम पैसा में एक बेहतर कोर्स करना चाहते हैं तो आप upgrade के course को चुन सकते हैं। क्योंकि upgrade के course ऑफलाइन शिक्षा संस्थान के course से सस्ते होते हैं और काफी बेहतर भी होते हैं। आप upgrade app मे MBA, MA, Mtech जैसे course अपने घर बैठे कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप upgrade से कोई course करते हैं तो आपको उस course का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है इसके अलावा upgrade app में course पूरा करने पर छात्रों को upgrade के तरफ से internship भी दी जाती है क्योंकि अपग्रेड प्लेटफॉर्म के साथ दुनिया की बहुत सारी बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी जुड़ी हुई है।और इन्हीं के माध्यम से आपको उन course के पूरा कराया जाता है। और upgrade से course करने पर इन बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी के टीचर्स आपको घर बैठे उस course का प्रशिक्षण देंगे।
upgrade courses (upgrad courses list)
दोस्तों जैसा कि यह हमने ऊपर के टॉपिक में बताया है कि upgrade क्या है? तो अब हम बात करेंगे upGrad Courses list के बारे में,
दोस्तों वैसे तो upGrad app पर बहुत सारे courses उपलब्ध है जिन courses के भारत के बड़े-बड़े colleges और University कराए जाते हैं लेकिन हम कुछ अच्छे और मशहूर कोशिश के बारे में बात करेंगे जिन courses को आप भी कर सकते हैं
top 10 best upgrade courses (upgrade के 10 सबसे अच्छे courses)
1. Machine Learning
2. Post Graduate Certification in Big Data Analytics by E&ICT, IIT Guwahati
3. Cloud &Devops Architect Master Course
4. Business Intelligence Master’s Course
5. Data Science Architect Course
6. Deep Learning Explained
7. Web Development with Django and Angular JS
8. Artificial Intelligence Master’s Course
9. Intro to Machine Learning with Tensor Flow
10. Mastering Python – Networking and Security
upgrade app install कैसे करें?
दोस्तों अगर आप सचमुच जानना चाहते हैं कि upgrade app install कैसे करें? तो आप हमारे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़ें और हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. upgrade app install करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन को ओपन करें।
Step 2. उसके बाद अगर आप upgrade app अपने iOS डिवाइस में स्टॉल करना चाहते हैं तो आप upgrade के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर upgrade app download का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके upgrade app install कर सकते हैं।
Step 3. लेकिन अगर आप अपने मोबाइल फोन में upgrade app download करना चाहते हैं तो Google Play Store मे जाए और upgrade app सर्च करके उसे डाउनलोड कर ले।
उसके बाद अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में upgrade app download हो जाएगा अब आप upgrade learning app को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर नहीं पता है कि upgrade app को इस्तेमाल करने के लिए हमारे आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
upgrade पर account कैसे बनाएं?
दोस्तो अगर आप सचमुच जानना चाहते हैं कि upgrade पर account कैसे बनाएं? तो आप हमारे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़ें और हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। तो बिना कोई देरी के चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को,
Step 1. upgrade account बनाने के लिए सबसे पहले Google Play Store मे जाएं और upgrade app को सर्च करके उसे डाउनलोड कर ले।
Step 2. उसके बाद आप upgrade app को ओपन करें और account वाले सेक्शन में जाकर start learning वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा अपना मोबाइल नंबर डाले और continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा उसको ओटीपी कोड को इंटर करें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद अब आपका upgrade पर account बन जाएगा upgrade app को इस्तेमाल कर सकते हैं और upgrade कोई भी course को कर सकते हैं
upGrade से course कैसे करें?
upgrade पर account कैसे बनाएं? यह जानने के बाद अगर आप सचमुच जानना चाहते हैं कि upGrade से course कैसे करें? तो आप हमारे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़ें और हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। तो बिना कोई देरी के चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को,
Step 1. upGrade से course करने के लिए सबसे पहले आप upGrade के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. upGrade के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां upGrade के बहुत सारे अच्छे अच्छे premium course दिखाई देंगे।
Step 3. इसके बाद आप जिस भी कोर्स को upGrade से करना चाहते हैं उस कोर्स को चुने और उसकी डिटेल्स पढ़कर ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. ज्वाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वहां signup का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 5. upGrade app मे signup करने के लिए और अपना अकाउंट बनाने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें और एक अच्छा पासवर्ड सेलेक्ट करें।
Step 6. upGrade मे अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपना कोर्ट चुनना है और उसकी डिटेल्स पढ़कर कोर्स की प्राइस के अनुसार उस course की फीस भर देनी है।
Step 7. upGrade course के फीस pad करने के बाद अब आपको उस course video conferencing और वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑनलाइन पढ़ाया जाता है।
Step 8. उसके बाद आपको उस course को कंप्लीट कराने के लिए कुछ टाइम दिया जाएगा।
और दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि upGrade course को करने के लिए महंगी फीस लगती है तो यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है या यदि आप upGrade course one time payment मे नहीं ले सकते हैं तो आप इसके लिए EMI भी ले सकते है।
upGrade course करने के बाद job कहां मिलेगी?
upGrade से कोई भी course करने के बाद आपको upGrade के तरफ से उन शिक्षा संस्थानों के द्वारा उस कोर्स का certificate और internship दिया जाता है। उसके बाद आपको उन शिक्षा संस्थानों के द्वारा job भी दी जाती है।
अगर आप upGrade learning से कोई course करते हैं और अच्छे नंबरों से पास होते हैं तो आपको certificate मिलने के बाद Google, Microsoft, Amazon, Facebook, जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों मे जॉब करने का मौका मिल सकता है। क्योंकि यह सारी कंपनियां टैलेंटेड लोगों को हायर करने के लिए अच्छे अच्छे लोगों को चुनती है तो अगर आप अच्छे अंक से पास होते हैं तो आपको इन बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करने का मौका मिल सकता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इन बड़ी कंपनियों में काफी अच्छी वेतन दिया जाता है।
upGrad courses fees (upGrad courses की fees कितनी होती है?)
अगर हम upGrad courses fees की बात करें तो वैसे तो upGrad app मे बहुत सारे courses उपलब्ध है जिनकी fees अलग अलग है लेकिन अगर हम एक अच्छी और कम लागत वाली courses की fees की बात करें तो 10,000 रुपये से शुरू होते हैं। जिनमें मास्टर या एमबीए डिग्री भी शामिल है। क्योंकि इन courses को विश्व के उच्च यूनिवर्सिटी और विद्यालय से तैयार किया जाता है। और उन यूनिवर्सिटी से उन सारे courses को मान्यता दिया जाता है। यही कारण है कि upGrad courses fees थोड़े हाई होते हैं
UpGrad courses review
अगर हम बात करें UpGrad courses के review के बारे में तो UpGrad courses एक काफी बेहतर courses होते हैं। जिन्हें करके एक अच्छी कंपनी में जॉब किया जा सकता है। और अगर UpGrad learning के courses करते हैं तो उस course का certificate और internship भी दिया जाता है। और उसके बाद अच्छी कंपनियों में placement भी मिलता है।
FAQ,s
upgrade learning Kis Desh Ki Hai (Is upGrad Indian company?)
upGrad learning company एक भारतीय E-learning प्लेटफार्म है जिसकी मुख्यालय महाराष्ट्र Mumbai मे है। और upgrade learning के जरिए कोई भी अपने घर बैठे courses कर सकता है। और एक बड़ी कंपनी में job हासिल कर सकता है।
upgrad founder
upgrad के 4 को founder हैं जिनमें पहले है Ronnie Screwvala, दूसरे हैं Mayank Kumar, तीसरे हैं Phalgun Kompalli, और चौथे हैं Ravijot Chugh जिन्होंने मिलकर upgrad learning app की शुरुआत की थी। upgrad learning app की शुरुआत इन्हीं चार founder के द्वारा वर्ष 2015 मे की गई थी।
upGrad Data Science
दोस्तों अगर आप upGrad Data Science का course करते हैं तो उन course को करने के लिए आपको 2.99 लाख रुपए लग सकते हैं और upGrad Data Science course आपको 1 साल में कंप्लीट कराया जाएगा।
upGrad Digital Marketing
दोस्तों अगर हम बात करें upGrad Digital Marketing course के बारे में तो upGrad Digital Marketing course को करने के लिए आपको 10,000 से लेकर 4 लाख रुपए लगते हैं और इन course को आपको 1 साल से 3 साल के बीच में कंप्लीट कराया जाता है ।
[ Also read:- Doubtnut kya hai | Doubtnut app को कैसे इस्तेमाल करें? ]
[ Also read:- Yaari App kya hai | Yaari app को कैसे इस्तेमाल करें? ]
(अंतिम विचार , Conclusion)
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह article पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल की मदद से upgrade learning kya hai और upGrade से course कैसे करें? के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। क्योंकि दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में पूरा प्रयास किए हैं कि आपको upGrade app से जुड़ी सारी जानकारी दी जाए। इसीलिए इस लेख को आसान और सरल भाषा में समझाया है।
दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में upGrade app से संबंधित बहुत सारी topics के बारे में जाना है जैसे कि upgrad courses list, upGrade course करने के बाद job कहां मिलेगी?, और इसके अलावा upGrad courses fees, upGrad Data Science और upGrad Digital Marketing के बारे में और इस लेख के अंत में हम लोग बात किए हैं UpGrad courses review के बारे मे,
दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया है और आप इस लेख की मदद से कुछ जान पाए हैं तो इस लेख को अपने उन मित्रों के पास शेयर जरूर करें जिनको कोई कोर्स करना है लेकिन वह upGrade के बारे में कुछ भी नहीं जानते। दोस्तों अगर आपको हमारा इस लेख को पढ़ने में कोई भी परेशानी या कोई भी दिक्कत हुई है तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके कमेंट को पढ़ेंगे और आपकी परेशानियों को सुनेंगे और उसका रिप्लाई जरूर करेंगे
[ Also read:- Koo app kya hai ]
[ Also read:- खान अकादमी क्या है? खान अकादमी लोगिन कैसे करे? ]