September 8, 2024

Testbook app क्या है? | Testbook app से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार मित्रो, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं testbook app के बारे में जो कि एक government exam preparation app है जिसकी मदद से कोई भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकता है। तो दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या करने वाले हैं तो इस ऐप को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इस ऐप में आपको वह सारे चीज मिलेंगे जिससे आप अपने सरकारी नौकरी की तैयारी बहुत बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

तो दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आपको testbook app के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। ताकि आपको इस ऐप से जुड़ी सारी जानकारी मिल सके और आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल करके अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी और भी अच्छे से कर पाए। तो दोस्तों बिना कोई समय गवाएं हुए चलिए आप इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Testbook app क्या है? और Testbook app से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

Testbook app क्या है? (What is Testbook)

Testbook एक ऑनलाइन एजुकेशनल ऐप हैं। जहां पर हर एक प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी कराई जाती हैं। इस ऐप में आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं

Testbook app इस पर सरकारी नौकरी से जुड़ी सारी चीजें उपलब्ध कराई जाती है जैसे कि वीडियो ट्यूटोरियल्स,ऑब्जेक्टिव सवाल, लाइव इस ऐप में आप अपने पढ़ाई को मापने के लिए अपना टेस्ट भी दे सकते हैं।

Testbook app पर आप हिंदी, इंग्लिश या इसके अलावा कोई भी भाषा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं

Testbook app उन लोगों के लिए सबसे अच्छा ऐप है जो सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं या कर रहे हैं। क्योंकि Testbook app की मदद से वह सरकारी नौकरी की तैयारी और भी अच्छे से कर सकते हैं

Testbook app से आज एक करोड़ से ज्यादा छात्र अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है।

Testbook app पर Register कैसे करें?

Testbook app को कैसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Testbook app में sign up करके Register करना होगा तो चलिए जानते हैं कि Testbook app में Register कैसे करें।

Step 1. सबसे पहले आप Testbook app को Google play store से डाउनलोड कर ले।

Step 2. Testbook app को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल फोन में testbook app को ओपन करें।

Step 3. Testbook app को ओपन करते हैं आपके सामने भाषा चुनने को आएगा आप जिस भी भाषा में अपने सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं उस भाषा को चुने।

Step 4. भाषा चुनने सुनने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा नंबर डालने के बाद आपको उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को आपको आना है इंटर करना है।

Step 5. उसके बाद आपसे आपका नाम और ईमेल आईडी पूछा जाएगा आपको अपना नाम और ईमेल डालें और let’s get started! पर क्लिक करें।

Step 6. let’s get started! पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका target exam पूछा जाएगा मतलब कि आप किस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। आप जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7. target exam पर क्लिक करने के बाद start prepared वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

start prepared वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आप testbook app मे रजिस्टर हो जाएंगे। उसके बाद अब आप testbook app अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।

[Also Read pixellab app क्या है? | pixellab app को इस्तेमाल कैसे करें ]

[Also Read Teachmint app क्या है?|Teachmint App को कैसे इस्तेमाल करें? ]

Testbook app से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

Testbook app पर सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले Testbook app में sign up करके Register करना होगा अगर आपने अभी भी Testbook app में sign up करके Register नहीं किया है तो आप हमारे पिछले टॉपिक को ध्यान से पढ़ सकते हैं।

Step 1. Testbook app पर सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप Testbook app को ओपन करें।

Step 2. Testbook app को ओपन करते हैं आपके सामने Testbook app के बहुत सारे सरकारी नौकरी तैयारी की live classes आ जाएगी।

Step 3. live classes आपको नीचे में join class का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step 4. join class पर क्लिक करते ही आप Testbook app मे live classes को ज्वाइन कर लेंगे।

उसके बाद आप अपने सरकारी परीक्षा की तैयारी किए लाइव class को देख सकते हैं और अपना तैयारी को और बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

TestBook के Features । TestBook app Features in Hindi

TestBook में आपको बहुत सारे मजेदार मजेदार फीचर्स मिलते हैं जिनके मदद से आप अपने घर बैठे सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं । TestBook app मे बहुत सारे कोर्स मौजूद है जिनको खरीद कर आप अपना सरकारी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं TestBook app के Features के बारे में

TestBook Exams –

TestBook app में आपको उन सभी general competitive exam कि लिस्ट मिल जाएगी जिनकी आप तैयारी करना चाहते है। TestBook app पर कुछ मशहूर exam course है जैसे कि SSC, Banking, Teaching, Engineering, Police, Defence, Civil Services इन सारे सरकारी परीक्षा की TestBook app में तैयारी कराई जाती है।

और आप जिस सरकारी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं या कर रहे हैं उस सरकारी एग्जाम की जब चाहे तब बिल्कुल मुफ्त में test भी दे सकते हैं।

अगर आप Testbook app से live test देते हैं तो आपको कुछ सीमित समय के लिए टाइम दिया जाएगा जिसमें आपको उन सारे सवालों का जवाब देना है। और फिर आपका उस test का नंबर बताया जाएगा आप उस नंबर से पता लगा सकते हैं कि आप कितना तैयारी कर रहे हैं और कितना तैयारी की अभी आवश्यकता है।

इसके अलावा आपको testbook app में आपके इस पोस्ट से जुड़ी काफी जानकारी दी जाती है जैसे कि नोट्स,भर्ती, Cut off, Eligibility, Admit Card से जुड़ी काफी सारी नई-नई अपडेट और जानकारी मिलती है।

इसके अलावा आपको इस Testbook app में आपके वह सरकारी एक्जाम कि तैयारी अच्छे से करने के लिए सबसे अच्छी books बताई जाएगी की कौन सी बुक सबसे अच्छी है और आप इससे भी तैयारी करें।

Testbook Live Coaching –

आपको Testbook app मे आपकी परीक्षा से जुड़ी लाइव कोचिंग दिया जाएगा। इस Live Coaching मे आपको बहुत सारे अलग-अलग
Live Online Coaching Course दिया जाएगा जिसके बाद से आप अपना सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ premium Course खरीदना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ पैसा देना होगा। आप इस testbook app मे अपना एक Personal Tutor को भी खुद के लिए Hire कर सकते हैं।

इस Testbook app में आप अपनी लाइफ क्लासेज के साथ कोई भी Dout पूछ सकते हैं आपको आपका सवाल का तुरंत उत्तर दिया जाएगा, इस ऐप में आपको काफी Live classes, PDF notes, test exams, और हजारों practice question, दिए जाते हैं।

और इस app का सबसे खास बात यह है कि इसमें वह टीचर भी मिल जाते हैं जिसने आपके इस परीक्षा को पहले क्रेक कर लिया हो। और उसके द्वारा आपको सारी mentorship, तथा तैयारी कराई जाती हैं।

Testbook Test Series –

Testbook app मे आपको कुछ Test Series दी जाती है जो डेमो के लिए होता है। यह Test Series आपके उस परीक्षा की तरह होता है।

ऐसे ही Testbook app मे आपको बहुत सारी Test Series दी जाती है कुछ Test Series बिल्कुल फ्री होती है तो कुछ Test Series के लिए आपको पैसा देकर खरीदना पड़ सकता है। इन Test Series में आपके इस सरकारी परीक्षा से जुड़ी काफी Question होते हैं। इसके लिए आपको कुछ समय दिया जाता है उस समय में आपको उस सारे Question का उत्तर देना होता है। जिसके अनुसार आपका मार्क्स निकाला जाता है।

जैसे कि आपको Test Series मे 100 Question दी जाएगी आपको 60 Minute मे इन सारे सवालों का answer करके submit करना होता है जिसके बाद आपका मार्क्स तय किया जाता है यह Test पूरे 100 मार्क्स के होते हैं।

अब आप उस 60 मिनट के अंदर जितने भी प्रश्न के उत्तर दिए हैं उससे आपका Test मार्क्स तय होता है और उसके बाद आपको आपको Test मार्क्स बताया जाता है और आपका Test performance बताया जाता है। इससे आपकी तैयारी का पता चल जाता है क्योंकि आपके उस सरकारी परीक्षा में आने वाले Question से रिलेटेड Question ही दिया जाता है।

Testbook app review

अगर हम Testbook app review की बात करें तो Testbook app उन लोगों के लिए एक बेहतर ऐप है जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं। क्योंकि इस Testbook app मे सरकारी परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी दि जाती हैं। और हर एक सरकारी नौकरी की अच्छे से तैयारी करवाई जाती है और समय-समय पर live test लेकर परीक्षा तैयारी की जांच कि जाती है।

क्या Testbook app को यूज करना safe है? (Is Testbook app safe)

दोस्तों क्या आपके मन में भी सवाल है कि क्या Testbook app को यूज करना safe है? (Is Testbook app safe) तो हम आपको बता दें कि हां Testbook app को यूज करना बिल्कुल सुरक्षित है या एक सुरक्षित ऐप है जिस पर आप कोई भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

[ Conclusion, अंतिम विचार ]


दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Testbook app क्या है ? और Testbook app से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें ? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Testbook app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि Testbook app कैसे काम करता है और Testbook app के मदद से सरकारी नौकरी की तैयारी करने का तरीका भी जान चुके होंगे ।

दोस्तों मैंने इस लेख में Testbook app से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से रिसर्च करके आपको बताया है। और आप को समझाने की कोशिश भी की है आशा करता हूं कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अगर दोस्तो आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप हमारे दिये गए कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट ले कर आते रहते हैं।

[Also Read Remeni app क्या है? | Remeni app से photo edit कैसे करें ]

[Also Read viber app क्या है? | viber app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

[Also Read Razorpay app क्या है? | Razorpay app को कैसे इस्तेमाल करें ? ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *