April 19, 2024
Shopsy क्या है? | Shopsy app को कैसे यूज करें?

Shopsy app क्या है? | Shopsy app को कैसे यूज करें?

नमस्कार मित्रों, आज के इस नए आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं shopsy app के बारे में, जो कि Flipkart के द्वारा लॉन्च किया गया एक reselling app है। दोस्तों इस ऐप पर दिए गए कोई भी प्रोडक्ट को आप अपने WhatsApp, Facebook और telegram जैसे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर कर के बेच सकते हैं और वह प्रोडक्ट Sale होने पर कुछ कमीशन कमा सकते हैं।

दोस्तों यह ऐप उन लोगों के लिए एक काफी ज्यादा बेहतर app है जो लोग हमेशा online shopping करते हैं और शॉपिंग करने के साथ-साथ थोड़ा बहुत कमाई भी करना चाहते हैं।

इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग shopsy app से जुड़ी काफी बातें जानेंगे जैसे कि shopsy क्या है?, shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाएं, shopsy app से product sale कैसे करें, shopsy app से order कैसे करें?, shopsy app से shopping कैसे करें इत्यादि जैसे topic को हम लोग पूरे विस्तार से और आसान भाषा में जानेंगे।

और इसके अलावा आर्टिकल के अंत में हम लोग बात करेंगे shopsy app review के बारे में दोस्तों हम आपको बताएंगे कि shopsy app कैसा है और आपको shopsy app इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं

तो दोस्तों यह सब जानने के लिए कृपया आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। दोस्तो अब बिना कोई टाइम गवाए चलिए अब इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Shopsy क्या है? और Shopsy app को कैसे यूज करें?

Shopsy क्या है? (Shopsy kya hai)

Shopsy meesho के तरह ही एक reselling app है? यह ऐप को हाल ही में India की सबसे बड़ी online shopping company Flipkart के द्वारा 14 जून 2021 को लॉन्च किया गया है। Shopsy पर कोई भी व्यक्ति अपना कोई भी सामान बेच सकता है और Shopsy app के मदद से कोई भी व्यक्ति कोई भी सामान खरीद सकता है। इस ऐप को मुख्यता resellers के लिए बनाया गया है। Shopsy app पर अपना सामान बेचने वाले resellers को एक निर्धारित Commission दीया जाता है।

Shopsy app पर के products को अपने WhatsApp, Facebook, पर शेयर करके आप एक अच्छा निर्धारित Commission कमा सकते हैं। इस app पर अगर आप अपना सामान खरीदते हैं तो आपको भी थोड़ा बहुत पैसा मिल सकता है। और दोस्तों अगर आप चाहे तो shopsy app पर अपना business भी खोल सकते हैं और अपना प्रोडक्ट बेच कर एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Step 1. shopsy app पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store मे जाना होगा और shopsy app को download या install करना होगा।

Step 2. shopsy app को डाउनलोड करने के बाद shopsy app को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।

Step 3. shopsy app को open करने के बाद start earning वाले option पर click करें।

Step 4. start earning वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा अपना मोबाइल नंबर को इंटर करें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. उसके बाद आपका उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP code भेजा जाएगा उस OTP code को इंटर करें और नीचे दिए गए verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. OTP code verify करने के बाद अब आपका shopsy app पर अकाउंट बन जाएगा अब आप shopsy app का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी प्रोडक्ट का reselling कर सकते हैं।

Shopsy app को कैसे इस्तेमाल करें?

shopsy app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले shopsy app को डाउनलोड करें और हमारे पीछे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके shopsy app पर अपना अकाउंट बना ले। अकाउंट बनाने के बाद shopsy app मे login करें।

shopsy app मे login करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे products देखेंगे। अब आप उनमें से किसी भी product को बेच सकते हैं बेचने के लिए आप उन प्रोडक्ट्स को अपने social media प्लेटफार्म Facebook, WhatsApp, telegram इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अच्छा खासा Commission earn कर सकते हैं या आप चाहे तो उन products को वहां से भी purchase कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Shopsy app से product sale कैसे करें?

दोस्तों अगर आप shopsy app से product sale करना चाहते हैं तो हमारे बताए गए steps को ध्यान से पढ़ें और उन steps को फॉलो करें।

मित्रों हम बता दे कि जैसे आप Flipkart app मे कोई product के category देखते हैं वैसे ही आपको shopsy app मे product का category देखने को मिलेगा आपको उनमें से कोई भी product चुनना है दोस्तो आप उसी प्रोडक्ट को चुने जिस product को आप sale करना चाहते हैं।

product चुनने के बाद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास उस product को शेयर करें शेयर करने के लिए share वाले ऑप्शन पर क्लिक करके WhatsApp Facebook telegram इत्यादि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर product को शेयर करें।

आपको प्रोडक्ट शेयर करने के बाद उस प्रोडक्ट का सारी जानकारी आपके उस कस्टमर के पास चली जाएगी और साथ ही साथ उस प्रोडक्ट का फोटो भी कस्टमर को दिखाई देगा।

उसके बाद अगर उस कस्टमर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उस कस्टमर से उसका address details,mobile number जैसी जानकारी पूछ सकते हैं और उस address details add करके और सारा डिटेल्स ऐड करके इस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं और सीधे उस कस्टमर के घर तक product deliver करवा सकते हैं।

product deliver होते ही उस प्रोडक्ट का कमीशन shopsy app मे आपके earning dashboard मे show होने लगेगा। उसके बाद ₹100 earning होते हैं आप अपना उस earning को अपने बैंक Paytm, phonepe Google Pay मे withdrawal कर सकते हैं।

Shopsy app से order कैसे करें?

Shopsy app से order कैसे करें? यह जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए इन steps को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें उसके बाद आप shopsy app से order कर पाएंगे।

Step 1. दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन ओपन करें और उसके बाद आप shopsy app को open करे।

Step 2. Shopsy app को open करने के बाद आपके सामने shopsy के बहुत सारे प्रोडक्ट आ जाएंगे order करने के लिए उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें और add to cart वाले ऑप्शन पर करे।

Step 3. add to cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना size सेलेक्ट करें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4. उसके बाद आप order place वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना address details और payment details को पूरा करें याद रहे आप address details वही दे जिस address पर आप वो सामान मंगाना चाहते हैं।

Step 5. Address details add करने के बाद save address वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर उसके बाद deliver here वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. deliver here वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7. continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना payment details add करें और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8. continue वाले ऑप्शन पर क्लिक UPI ID डालें और pay new वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

pay new वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका shopsy app से order हो जाएगा अब आपका प्रोडक्ट कुछ दिन बाद आपके घर कर दिया जाएगा।

Shopsy app से shopping कैसे करें?

दोस्तों हम आपको बता दें कि दोस्तों अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो shopsy app से भी बहुत आसानी से शॉपिंग कर पाएंगे क्योंकि इसका भी interface बिल्कुल Flipkart जैसा हैं।

Step 1. shopsy app से shopping करने के लिए बस आपको shopsy app को ओपन करना है और अपने product को चुना है और उस पर क्लिक करके add to cart वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Step 2. उसके बाद यदि आप खुद के लिए एक वह प्रोडक्ट मंगाना चाहते हैं तो आपको अपना खुद का address details डालना है लेकिन अगर आप अपना कस्टमर को कोई प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं तो add customer करके

Step 3. उसका address डालें उसके बाद order confirm कर दे और अपना payment details upi ID को डालें और verify करके pay now वाले ऑप्शन पर क्लिक करके payment करें

Step 4. उसके बाद अब आपके वह आर्डर किया हुआ प्रोडक्ट कुछ समय बाद आपका घर पर या आपका कस्टमर के घर पर deliver हो जाएगा।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि shopsy app से shopping कैसे करें shopsy app से shopping बाकी शॉपिंग ऐप की तरह ही है इसमें भी आप आसानी से कोई भी product का शॉपिंग कर सकते हैं।

Shopsy app review

दोस्तों अगर हम Shopsy app review की बात करें तो Flipkart Shopsy app उन लोगों के लिए एक बेहतर app है जो online शॉपिंग करते हैं और shopping करने के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं या यह app उन लोगों के लिए भी एक बहुत अच्छा app है जो लोग reselling करते हैं और reselling से ऑनलाइन पैसा कमाते हैं दोस्तों अगर आप शॉपिंग करने के साथ-साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Flipkart Shopsy app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ’s

Q :- Shopsy App पर कम से कम कितने पैसे Withdraw कर सकते है?

Ans :- दोस्तों अगर आप Shopsy App 100 कमा लिए हैं तो आप उस 100 रुपए को Shopsy App से निकाल सकते हैं।

Q :- क्या Shopsy सुरक्षित है? (Shopsy app real or fake)

Ans :- दोस्तों जैसा कि हमने पहले बताया हैं Shopsy app को Flipkart द्वारा लॉन्च किया गया हैं और जैसा कि हम लोग जानते हैं कि Flipkart एक अच्छी कंपनी हैं और यह सालों से online shopping मे कारोबार कर रही है। तो हम इससे यह कह सकते हैं कि Shopsy app एक सुरक्षित और real है हम इस app पर विश्वास कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q :- Shopsy App का कमीशन कैसे मिलेगा ?

Ans :- Shopsy App मे product selling का Commission price Shopsy के द्वारा पहले से ही निर्धारित रहता है आप अपना किसी भी प्रोडक्ट पर कमीशन कम या ज्यादा नहीं कर सकते हैं।

Q :- Shopsy App का मालिक कौन हैं ?

दोस्तों जैसा कि हम लोग जाने हैं Shopsy App को online shopping company Flipkart द्वारा लॉन्च किया गया था तो इसका मालिकाना हक भी Flipkart के पास ही है अगर आसान भाषा में बताइए तो Shopsy App Flipkart की एक subsidiary Company है।

Q :- Shopsy App कहां का app है ? (Shopsy कहां की कंपनी है)

Ans :- दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा Flipkart India की कंपनी है और इसका headquarter भी India मे ही है। तो इससे यह पता चलता है कि Shopsy भी India की कंपनी है।

Q :- Shopsy App customer care number क्या है?

Ans :- Shopsy App का customer care number है 1800 208 9898

Q :- Shopsy App पर Withdraw request करने पर कितने दिन बाद पैसे bank account में transfer कर दिया जाता है।

Ans :- दोस्तों अगर आप Shopsy App पर Withdraw request करते हैं तो 1 से 2 दिनों मे आपके घुसने के अकाउंट में पैसे को भेज दिए जाते हैं।

[ Also read:- Koo app kya hai ]

अंतिम विचार

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल के मदद से जान गए होंगे कि Shopsy क्या है? और Shopsy app को कैसे यूज करें? दोस्तों अगर आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारे यह आर्टिकल पूरा समझ में आया होगा क्योंकि दोस्तों हमने इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से और सरल से सरल भाषा में shopsy app से जुड़ी काफी बातें बताई है

जैसा कि Shopsy app पर अकाउंट कैसे बनाएं, Shopsy app से product sale कैसे करें, shopsy app से order कैसे करें?, Shopsy app से shopping कैसे करें इत्यादि और इसके अलावा आर्टिकल के अंत में हमने बताया है Shopsy app review के बारे में, दोस्तों अगर आपको हमारा इस आर्टिकल से कोई भी ज्ञान मिली है तो आप अपने उन दोस्तों के पास शेयर जरूर करें जो लोग shopsy app के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं

लेकिन दोस्तों अगर आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ने में कोई भी दिक्कत हुई है तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हो सके तो हमारी टीम आपका रिप्लाई जरूर करेगी. .. दोस्तों आपको यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद 😊

[Also Read Tiki App क्या है? | Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं? ]

[Also Read Diksha app kya hai | Diksha App को कैसे इस्तेमाल करे ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *