December 5, 2024
Pocket FM App क्या है?||What is pocket FM app in hindi

Pocket FM App क्या है? | pocket FM stories in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के नए ब्लॉग में आज हम बात करने वाले हैं Pocket FM App क्या है?के बारे में जी हां क्या है यह पॉकेट एफएम तथा यह किस तरीके से कार्य करता है। और इस ऐप से हमें क्या फायदा हो सकता है, इन सभी चीजों के बारे में हम जाने वाले हैं। परंतु आपको यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

ध्यान रहे कि यह ऐप एक एफएम रेडियो एप है, जिसमें आप म्यूजिक गाने कहानियां , इंग्लिश सोंग्स मोटिवेशन सोंग्स ऐसे ही कई तरीके की books audio देखने को मिलेंगी।

पॉकेट एफएम का आप किस तरीके से उपयोग करते हैं यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि इसमें वह सभी चीजें मिलतीं  हैं जो आपको अन्य सोशल मीडिया व इंटरनेट पर मौजूद है।

Pocket FM App क्या है?-(what is pocket FM app)

आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर पॉकेट एफएम है क्या? तो यह सोचना आपका बिल्कुल सही है,

पॉकेट एफएम ऐप एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसमें आपको एफएम यानी कि रेडियो , बुक्स ऑडियो , टॉप रेडियो शो और एफएम रेडियो चैनल कहानियां तथा आपको RJ बिल्कुल फ्री में सुनने को मिल जाएंगे। यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है तथा प्ले स्टोर पर इसके इसके डाउनलोडर करीब पांच लाख से भी ज्यादा है

इसके अतिरिक्त लोगों ने प्ले स्टोर पर 5 स्टार्स में से 4.6 स्टार दिए हैं जोकि यह रेटिंग काफी अच्छी मानी जाती है। इस ऐप 12 साल के लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की स्थापना बेंगलुरु में की गई थी तथा इसका ऑफिस भी बेंगलुरु में है। यदि हम इसकी वेबसाइट के बाद करें तो पॉकेट एफएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आपको आप जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे। पॉकेट एफएम की ऑफिशल वेबसाइट pocketfm.in है।

पॉकेट एफएम में आप पूरे भारत के कोई भी चैनल आप फ्री में सुन सकते हैं यहां पर सभी प्रकार कि भारतीय  भाषा में चैनल उपलब्ध है जैसे कि हिंदी गुजराती मराठी बंगाली जैसी मौजूद है।

यदि आप ऑनलाइन रेडियो स्टेशन सुनने के शौकीन है तो इसमें आपको ऑनलाइन रेडियो स्टेशन भी सुनने को मिल जाएंगे।

अच्छी बात है  बात कि आप इसमें पैसा भी कमा सकते हैं जी हां आप यहां पर क्रेटर बन कर  नॉलेज से रिलेटेड या इंटरटेनमेंट या कहानी आदि से rilated यहां पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप की लॉन्चिंग भारत में हुए थी तथा इसका निर्माण भी भारत में किया गया इसलिए या काफी अच्छा है या हम कहें की मेड इन इंडिया ऐप है।

Pocket FM App को कैसे डाउनलोड करें?

पॉकेट एफएम को कैसे डाउनलोड करना है, आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, तो इसमें कोई आपको घबराने वाली बात नहीं है। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है, उसके बाद आपको उसमें पॉकेट एफएम सर्च करना है। पॉकेट fm सर्च करने के बाद आपको शुरुआत में ही एक एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके अपने स्मार्ट फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pocket FM App में अकाउंट कैसे बनाएं?

पॉकेट एफएम में अकाउंट बनाना बहुत आसान होता है। सबसे पहले आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करेंगे। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, तो सबसे पहले लॉग इन करने के लिए आएगा उस लॉगिन पर क्लिक करना है। उसके बाद यह एप्लीकेशन मोबाइल नंबर मांगेगा जिसमें आप मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर देना है। वेरीफाई करने के बाद अब आपको पॉकेट एफएम एप्लीकेशन में दो स्टोरी सिलेक्ट करना है, तथा लाइब्रेरी में सेव कर देना इसके बाद आप स्टोरी प्ले के ऑप्शन पर क्लिक कर देना स्टोरी प्ले हो जाएगी, तथा आपका अकाउंट ban कर तैयार हो जाएगा।

Pocket FM App में कौन कौन से रेडियो चैनल है?

पॉकेट एफएम आपको निम्नलिखित चैनल मिल जाते हैं जैसे कि-

  • रेडियो सिटी
  • रेडियो मिर्ची
  • विविध भारती
  • लाइव रेडियो
  • रेड एफएम

Pocket FM ऐप में लोकप्रिय संग्रहों की सूची

  • हिंदी कहानियां
  • भूतों  की कहानियां
  • प्यार करने की टिप्स
  • माशूप गाने
  • मुंशी प्रेमचंद की कहानियां
  •  प्यार वाली कहानियां
  • ओशो किताब
  • मोरल कहानियां
  • हिंदी गाने
  • भोजपुरी गाने
  • भक्ति गाने

Pocket FM ऐप में लोकप्रिय ऑडियो शो की सूची

  • पहेलियां
  • हिंदी राइडलस
  • टेनली रामन की कहानियाँ
  • देसी कहानियां
  • MD मोटिवेशन
  • पंच तंत्र की कहानियाँ
  • कबीर के दोहे
  • विक्रम बैताल की कहानियाँ
  • महा भारत की कथा
  • अलिफ़ लैला की कहानियाँ

[ Also Read :- redBus app से घर बैठे Bus Ticket Book कैसे करें ? ]

Pocket FM App इंस्टॉल करने के फायदे

Pocket FM बहुत ही अच्छा है पर इसमें आपको हर तरीके की कहानियां , गाने  , मोटिवेशन गाने , भक्ति गाने और भी बहुत सॉरी audio books  इसमें आसानी से मिल जाएंगी।

जिसकी जिंदगी काफी उलझी हो, परेशान हो, तथा इससे निकलने के लिए पॉकेट एफएम एक अच्छा ऑप्शन है।

[ Also Read :- twitch App Kya hai? | twitch app se live stream kaise kare ? ]

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

यदि आप अच्छी इंग्लिश बोलना चाहते हैं या फिर आपको शुरुआत से इंग्लिश सीखना है, तो आप अपना काम करते करते चलते फिरते आसानी से अंग्रेजी को सीख सकते हैं।

इसमें आप इंग्लिश गाने सुन सकते हैं तथा इसमें इंग्लिश बुक्स सुन सकते हैं। जिससे आपकी अंग्रेजी और भी अच्छी हो जाएगी।

इससे आपका समय भी बचेगा और आप मस्ती करते हुए अंग्रेजी भी सीख जाएंगे।

आजकल देखा कि लोग महंगी बहंगी किताबें खरीदते हैं जैसे उनका पैसा भी खराब होता है, तथा वह अच्छे से उन किताबों को पढ़ भी नहीं पाते। इसलिए पॉकेट एफएम एक बेहतरीन ऑप्शन है अंग्रेजी सीखने का।

आरामदायक संगीत ( relaxing music )

जिन लोगों को स्ट्रेस है, या फिर नींद नहीं आती है, या फिर आप पूरा दिन काम करते हैं और मेंटली थक जाते हैं। उन लोगों के लिए यह एप्लीकेशन बेहतरीन तरीके से काम करता है। क्योंकि इसमें आरामदायक म्यूजिक सुनने को मिल जाता है।

इस ऐप की एक खास बात कि इसमें भुगतान करने से और अच्छे म्यूजिक व बुक्स पढ़ने को मिल सकती हैं। जैसे कि मैंने कुछ निम्नलिखित टूल्स बताए हुए हैं-

  • रोमांटिक गाने
  • प्यार भरी किताबें
  • आरामदायक संगीत ( relaxing music)
  • रिश्ते हमेशा के लिए
  • लिरिक्स सोंग्स

आप इसी तरीके से गाने व बुक्स को ऑडियो में सुनकर आप अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने पॉकेट एफएम से जुड़कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया है, और सफल भी बनाया है।

पॉकेट एफएम को अपने स्मार्टफोन में रखकर आप अपने कान में रिलैक्सेशन म्यूजिक लगाकर अच्छे से सो सकते हैं।

Pocket FM App की सबसे पॉपुलर किताब

यदि Pocket FM App की सबसे पॉपुलर किताब की बात करें तो इसमें ट्रेंडिंग पर पॉकेट एफएम कितनी मोहब्बत है ऑडियो बुक जिसे करीब 13 मिलियन से भी ज्यादा लोग सुन चुके हैं।

तो आपने देखा कि किस तरीके से यह एप्लीकेशन हमारे जीवन जीने की शैली को बदल सकती है। तथा हमारी अंधकार में लाइफ को उज्जवल बना सकती है। ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारी पढ़ने के लिए अब हमारे वेबसाइट को विजिट करें, तथा यदि आपको कंटेंट पसंद आया हो, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


[ Conclusion, अंतिम विचार ]


दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह Pocket FM App क्या है pocket FM stories in hindi आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख की मदद से pocket FM के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त कर चुके होंगे।

दोस्तों हमने इस लेख में pocket FM से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे विस्तार से बताया है और यह भी स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप pocket FM के मदद से इस पर रोमांटिक, डरावनी, तरह के ढेर सरे कहानियां और रेडियो और गाने कैसे सुन सकते है। और दोस्तों मेरा आप पर भरोसा है कि आप भी इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़कर pocket FM से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *