दोस्तों अगर आपको कोई Billing Banking Accounting GST App की तलाश है, तो स्वागत है आपका इस आर्टिकल में क्योंकि इस आर्टिकल में एक ऐसे ही Billing Banking Accounting GST app के बारे में बात करेंगे जो आपको Billing Banking Accounting GST को बनाने में मदद कर सकता है।
दोस्तों, आज के इस धमाकेदार आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं OpenBook App के बारे में दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से जानेंगे कि OpenBook App क्या हैं? और OpenBook App को कैसे इस्तेमाल करें दोस्तों अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको OpenBook App क्या हैं? और OpenBook App को कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके तो दोस्तों चलिए अब इस आर्टिकल को हम लोग शुरू करते हैं और जानते हैं कि OpenBook App क्या है ?
OpenBook App क्या हैं?
OpenBook App एक Online banking और business finance App है। OpenBook App की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने छोटे छोटे बिजनेस जैसे अपने किराना स्टोर, कपड़े की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक शॉप और फर्नीचर की दुकान इत्यादि जैसे बिजनेस के लिए बिलिंग, पेमेंट,अकाउंटिंग, जीएसटी इन जैसे छोटे छोटे business finance काम को आप OpenBook App के जरिए आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
दोस्तों अब हम लोग जान ले यह है कि openbook app क्या है चलिए आप जानते हैं कि openbook app download कैसे करें।
OpenBook app download कैसे करें ?
Step 1. openbook app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और प्ले स्टोर में जाए।
Step 2. Google Play Store में जाकर search bar में openbook app ऐप सर्च करें।
Step 3. सर्च करने के बाद आपके सामने openbook app आ जाएगा उसके बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद अब आपके मोबाइल फोन में openbook app डाउनलोड या इंस्टॉल हो जाएगा | उसके बाद आप चाहे तो उस app को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 5. दोस्तों अब हम लोगों ने सीख लिया है कि openbook app download कैसे करते हैं। आप चले जाते हैं कि OpenBook App को कैसे इस्तेमाल करें।
OpenBook App को कैसे इस्तेमाल करें – how to use OpenBook App in Hindi
Step1. OpenBook App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Play Store से OpenBook App को डाउनलोड कर ले।
Step 2. उसके बाद OpenBook App को ओपन करें।
Step 3. OpenBook App को को ओपन करने के बाद आप जो भी भाषा समझते हैं उस भाषा चुनें।
Step 4. उसके बाद OpenBook App में आपका अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाने के लिए आगे बढ़े पर क्लिक करें।
Step 5. उसके बाद OpenBook App में अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
Step 6. उसके बाद OpenBook App में आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप openbook app login हो जाएंगे।
Step 7. OpenBook App में अकाउंट बनाने के बाद आपको मिलेगा एक account number और उसके साथ एक IFSC कोड साथ में आपको एक अटरिया वन का कार्ड मिलता है। जिसको आप एक्टिवेट करके OpenBook App को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 8. उसके बाद OpenBook App में जितना भी आप transaction करेंगे वह इसमें दिखाई देगा। आप चाहे तो अपना transaction history को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Step 9. transaction history डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के option पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका transaction PDF फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा।
Step 10. हमारे बताए गए सारे steps को फॉलो करके आप OpenBook App को इस्तेमाल कर सकते हैं।
[ Also Read , इशे भी जरूर पढ़े ]
msvgo app क्या है? | msvgo app को कैसे इस्तेमाल करें?
Cashify क्या है? | Cashify Appपर अपने पुराने phone कैसे बेचे ?
Pocket FM App क्या है? | What is pocket FM app in hindi
Digital showroom App क्या है? | Digital showroom app kaise use kare
OpenBook App का फीचर्स
OpenBook App शुरुआत में ही 3 फीचर्स मिलेंगे पैसा जोड़ने का, पैसा कलेक्ट, और पैसा ट्रांसफर का फीचर्स देखने को मिलेगा | आप जोड़ें पर क्लिक करके आप OpenBook App में पैसा जोड़ सकते हैं।,ट्रांसफर पर क्लिक करके किसी को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और कलेक्ट पर क्लिक करके आप किसी से पैसा ले सकते हैं।
और नीचे में बैंकिंग पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपका OpenBook App में बैलेंस कितना है और transactions पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपने किसको कितना transactions किया और किसने कितना आपको पेमेंट दिया।
OpenBook App में आपको एक आइटम्स का ऑप्शन मिलेगा आप आइटम्स पर क्लिक करके अपना प्रोडक्ट या आइटम्स जोड़ सकते हैं। आइटम्स ऐड करने के लिए आप आइटम्स पर क्लिक करें उसके बाद अपना आइटम्स का नाम लिखें और अपना बेचने का प्राइस ऐड करें आगे बढ़े पर क्लिक करें | उसके बाद अपना स्टोक को ऐड करें कि आपके पास कितने स्टोक उपलब्ध है उसके बाद सेवा करें पर क्लिक करें उसके बाद आपका आइटम्स OpenBook App में जुड़ जाएगा।
आइटम्स के बगल में आपको एक पार्टीज का ऑप्शन दिख जाएगा आप उस पर क्लिक करके देख सकते हैं कि आपको कितना पैसा मिलेगा और आप कितना पैसा देंगे।
OpenBook App को इस्तेमाल करने के फायदे
वैसे तो OpenBook Financial App के इस्तेमाल करने का फायदे बहुत सारे हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जानेंगे । जिसके लिए आप OpenBook App को इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि OpenBook App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?
- OpenBook App इसमें बिजनेस मैनेज करने के लिए कई सारे फ्री टूल्स उपलब्ध है। जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं।
- OpenBook App एक मेड इन इंडिया ट्रस्ट टेबल ऐप है।
- OpenBook App का 17+ इंडियन बैंक्स के साथ पार्टनरशिप है।
- OpenBook App में आप billing, accounting, payment collection, vendor payments, GST tax यह सब काम एक ही App से मैनेज कर सकते हैं।
- OpenBook में आप टैली इंटीग्रेशन कर सकते हैं।
- आप बिजनेस और फाइनेंस से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम को एक ही जगह पर solve कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप UPI के जरिए पेमेंट ले सकते हैं या किसी को पेमेंट transformer कर सकते हैं।
- OpenBook App mobile और desktop दोनों पर उपलब्ध हैं। आप इस App को mobile या desktop किसी पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- OpenBook app मे आप GST Reconciliation कर सकते है।
- OpenBook app मे आप E-Way Bill Generate कर सकते है।
- और OpenBook app मे आप e-POS भी लर सकते है।
openbook app किस देश का app है?
दोस्तों हम आपको बता दें कि Open book billing app एक भारतीय app है।
[Conclusion, अंतिम विचार]
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा OpenBook App क्या हैं? और OpenBook App को कैसे इस्तेमाल करें पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आप इस आर्टिकल के मदद से अब अपना Billing Banking Accounting GST बना पाए होंगे। दोस्तों हमने इस आर्टिकल में OpenBook App से जुड़ी सारी जानकारियों को विस्तार से बताया है। और हमें आपसे भी यही उम्मीद है कि आप हमारे इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ सीखे होंगे।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में जरूर बताएं। लेकिन दोस्तों अगर आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ने में कोई भी परेशानी हुई है तो भी आप हमें नीचे दिए गए comment box मे बता सकते हैं। हम आपका कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे और हम आपको वापस से समझाने की प्रयास करेंगे आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
[ Also Read , इशे भी जरूर पढ़े ]
My bill book app क्या है? | My bill book app का कैसे इस्तेमाल करें?
Skrill App क्या है? | Skrill App से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?
rapido bike and taxi क्या है? | rapido app कैसे इस्तेमाल करें?
Great learning app क्या है? | Great learning app को कैसे इस्तेमाल करें?
Aakash app क्या है? | Aakash App से JEE और NEET की तैयारी कैसे करें