नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आज के नए ब्लॉग में आज हम आपको बताने वाले हैं, My bill book app के बारे में, जैसे कि my bill book app क्या है?, My bill book कैसे काम करता है ? My bill book कैसे डाउनलोड करें ? My Bill book feature in hindi ? My bill book में account कैसे बनाएं ? My bill book को इस्तेमाल कैसे करें ?, My bill बुक के फायदे क्या हैं ? जैसे प्रश्नों के उत्तर हम इस ब्लॉग में देने वाले हैं।
यदि आप दुकानदार हैं या होलसेलर है तो, यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल बनाने में मदद कर सकता है। यह My bill book app खासकर दुकानदारों के लिए बनाई गई है। जब कोई दुकानदार किसी ग्राहक को सामान बेचता है, तब दुकानदार को कस्टमर को बिल बना कर देना पड़ता है।
जिससे दुकानदार का तथा ग्राहक का भी समय खराब होता है। दुकानदार तथा ग्राहक का समय खराब ना हो इसलिए मैं एक एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप कुछ मिनटों में ही बिल को बनाकर ग्राहक को दे सकते हैं।
यह कंटेंट दुकानदारों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। इसलिए आप इस कंटेंट को बहुत ध्यान से स्टेप बाई स्टेप पढ़िए। तो चलिए अब इस ब्लॉग को शुरू करते हैं-
My bill book app क्या है?
My bill book क्या है ? आप सभी के मन में यह सवाल होगा। इसी सवाल का हम संतुष्ट पूर्ण उत्तर इस ब्लॉग में देंगें। जिससे आपको किसी अन्य आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। My bill book app आत्म निर्भर भारत की एक छोटी सी पहचान है। यंहा से बहुत सारे दूकान दार ग्राहकों को बिल बना कर देते हैं, जिससे दुकानदार व ग्राहकों का समय बचता है।
यह ऐप प्ले स्टोर में आप के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है, तथा की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.4 है, जोकि ऐसी रेटिंग प्ले स्टोर पर काफी अच्छी मानी जाती है। इसके साथ साथ प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा इसके यूजर्स हैं।
यह ऐप दुकानदारों के लिए लीगल और सिक्योर है। इस ऐप की एक और खास बात कि दुकानदार अपने ग्राहकों को जीएसटी और स्टॉक्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
My bill book app को इस्तेमाल कैसे करें?
Dashboard :- आप जब My bill book app खोलें गे तो सबसे पहले नंबर पर एक डैशबोर्ड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके आपका कितना सामान दिखा तथा कितना अभी बाकी है। इसके साथ साथ यहां पर पेमेंट से रिलेटेड जानकारी दी गई होगी।
Parties :- यह फीचर्स इस My bill book app को काफी खास बनाता है, यहां पर आप किसी पार्टी को जोड़ सकते हैं। तथा बिल बना सकते हैं, और तो और यहां पर ग्राहक के बिल को एडिट भी कर सकते हैं। इसमें आप लेन देन रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।
Item:- My bill book app के इस फीचर्स में 1 प्लस का आइकन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके नए आइटम बना सकते हैं तथा कैटेगरी को भी जोड़ सकते हैं।
Help & support :- अब हमारा सबसे आखिरी फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट का ऑप्शन देख जाता है। जिसमें आपको invoice , item , party, transaction, popular और अन्य वीडियो देखने को मिल जायेगें जिन्हें आप देख कर मदद मिल सकती है।
My bill book app कैसे download करें?
आप My bill book app को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने आपको निम्नलिखित बिंदुओं में ऐप को डाउनलोड करने के लिए समझया हुआ है :-
● सबसे पहले आपके फोन में इंटरनेट होना चाहिए उसके बाद अपने फोन में प्ले स्टोर को खोलेंगे। इसके बाद आप प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप करके सर्च करेंगे my bill book app
● इसके बाद आपको पहले नंबर पर एप्लीकेशन मिल जाएगी, तथा आप वहां से इंस्टॉल कर ले।
● इंस्टॉल होने के बाद आप इस My bill book app को ओपन कर लेना है।
● ओपन करने के बाद My bill book app को आप उपयोग कर सकते हैं।
My bill book app की विशेषताएं ( my bill book aap feature in hindi)
My bill book app की विशेषताएं (my bill book aap feature in hindi) में काफी अच्छी विशेषताएं दी गई हैं जैसे कि bill बनाना , किसी को पेमेंट करना, किसी प्रोडक्ट या सामान की बहुत सारी कैटेगरी के अनुसार इमेज मिल जाएंगी। जिसे आप प्रोडक्ट के अनुसार लगा सकते हैं। जीएसटी इंक्लूड करने के ऑप्शन मिल जाते हैं तथा आप अपने फोन से ही ग्राहक को बिल भेज सकते हैं तथा उसका ग्राहक भुगतान भी कर सकते हैं।
My bill book app की एक खास विशेषता है की आपको इसके नोटिफिकेशन व्हाट्सएप से भी मिल सकते हैं , इसके लिए आपको ऐप से अलाउ करना पड़ेगा यानि की पर्मिशन लेनी पड़ेगी। कोई दुकानदार किसी ग्राहक से इस एप्लीकेशन से सीधा चैटिंग कर सकता है।
My Bill book app अकाउंट कैसे बनाएं?
सबसे पहले आपको इस My Bill book app को डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है :-
● अब आपको इस My bill book app को खोलना है
● खोलने के बाद आपको लैंग्वेज सिलेक्ट कर लेना है।
● भाषा सिलेक्ट करने के बाद यह आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने को कहेगा
● जब आप मोबाइल नंबर डाल देंगे उसके बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। यह ओटीपी अपने आप फील हो जाएगा।
● अब आपको जीएसटी का एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको हां या ना में जवाब देना यदि आपका जीएसटी रजिस्टर है तो yes नहीं तो आप No में उत्तर दे सकते हैं।
● इसके बाद आपको व्यवसाय सिलेक्ट को सिलेक्ट कर लेना है।
● इसके बाद यदि आप अपने अकाउंट को व्हाट्सएप से जुड़ना चाहते हैं तो आप yes risived अलर्ट पर क्लिक करना है।
● अब आपका अकाउंट संभवता बनकर तैयार हो जाएगा।
My bill book app से bill कैसे बनाएं तथा invoice
सबसे पहले आपको My bill book app पर अकाउंट बना लेना है। यदि आपने अकाउंट अभी तक नहीं बनाया है, तो मैंने उपर्युक्त अकाउंट बनाने से संबंधित कुछ स्टेप्स बताएं हैं।
● अब आपको बिल invoice पर क्लिक करना है ।
● अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा , जिसमें आपको मोबाइल नंबर पता नाम व अन्य विवरण को भर सकते हैं।
● इसके बाद आप सेव पार्टी के बटन पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद बिल सेव हो जाएगा। जिसे आप ग्राहक को भेज सकते हैं।
My bill book app के फायदे
सबसे अच्छी बात यह My bill book app एक मेड इन इंडिया एप्लीकेशन है, जिसे भारत में डिजाइन किया गया है।
इस ऐप के दुकानदार या ग्राहकों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चाहे वह व्यापारी वर्ग हो, चाहे वह ग्राहक हो।
फायदे-
● किसी को सामान भेजने में फायदे में
● भुगतान करने में फायदेमंद
● बिल में जीएसटी जोड़ने में फायदेमंद
● लेन देन में फायदेमंद
● दुकानदार व ग्राहकों से सीधा संवाद (चैटिंग) करने में फायदेमंद
अन्य फायदे
● Manage your inventory
● Analyse business report
● Send business card and getting
● Get order online
● Accounting made easy
● Collect payments faster
My bill book app for PC free download
My bill book app को अपने लैपटॉप या पीसी में कैसे डाउनलोड करें? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि आपको My bill book app को डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Laptop व desktop में my bill book app को कैसे use करें?
सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ब्राउज़र को खोलना है। इसके बाद आप ब्राउज़र में My bill book app को टाइप करना है ।इसके बाद आपको उस साइट को ओपन कर लेना है। आपने जो अकाउंट स्मार्टफोन एप्लीकेशन में बनाया था। आपको वही अकाउंट इस वेबसाइट में ऐड कर देना है। जिससे आप आसानी से मोबाइल की तरह डेक्सटॉप पर My bill book app यूज कर सकते हैं।
[ Conclusion, अंतिम विचार ]
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख My bill book app क्या है My bill book app का कैसे इस्तेमाल करें बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से My bill book app के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे कि My bill book app कैसे काम करता है। दोस्तों मैंने इस लेख में My bill book app से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से रिसर्च करके आपको बताया है।
और आप को समझाने की कोशिश भी की है आशा करता हूं कि आप भी इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक पढ़कर अच्छे से समझ चुके होंगे और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। अगर मित्रों आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो और पसंद आया होगा तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में यह बात जरूर बताएं क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट लेकर आते रहते हैं।
[Also Read Skype app क्या है? | Skype app को कैसे इस्तेमाल करें? ]
[Also Read Toppr app क्या है? | Toppr app से पढ़ाई कैसे करें? ]
[Also Read pixellab app क्या है? | pixellab app को इस्तेमाल कैसे करें ]