September 8, 2024
Digital showroom App क्या है? | Digital showroom app kaise use kare

Digital showroom App क्या है? | Digital showroom app को इस्तेमाल कैसे करें

हम सभी ने अपने मोबाइल फोन में Digital showroom App का तो अवश्य देखता होगा जब आपने इस ऐड को देखा होगा तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा आखिर Digital showroom App क्या है? | Digital showroom App काम कैसे करता है?

ऑनलाइन की दुनिया में हम सभी कई एप्लीकेशन व वेबसाइट से अपनी जरूरतमंद चीजों को ऑनलाइन परचेज करते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन सामान खरीदने में ज्यादा विश्वास करते हैं। क्योंकि लोगों का यह मानना है, कि ऑफलाइन से बेहतर चीजें ऑनलाइन खरीदारी में मिल जाती हैं। इसके साथ साथ ऑनलाइन सामान परचेज करते समय भारी डिस्काउंट भी दिए जाते हैं। दो चीजें ऑफलाइन में नहीं मिल पाती हैं वह सभी ऑनलाइन खरीदारी में आसानी से मिल जाते हैं। Digital showroom App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

कई दुकानदारों का मानना है कि यदि हम अपनी दुकान को ऑनलाइन करे तो अपनी रोजाना बिक्री में 30 से 40% की वृद्धि होती है। इसीलिए यदि आप भी एक दुकानदार हैं, तो आपको भी अपनी दुकान को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में चलाना चाहिए। वर्तमान में टेक्नोलॉजी इतनी हद तक आगे बढ़ गई है, कि लोग व्हाट्सएप या मैसेज से चीजों को Digital showroom application में ऑर्डर कैसे मिलते हैं?। यह तरीका दुकानदार और ग्राहक के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ग्राहक को दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा तथा दुकानदार को भी भीड़ से छुटकारा मिलेगा।

ऐसा ही एक एप्लीकेशन जिसका नाम डिजिटल शोरूम है या आपकी दुकान को ऑनलाइन मोड में चलाने में मदद करेगा तथा आप इसमें व्हाट्सएप पर आए आर्डर को customer आसानी से डिलीवर कर सकते हैं। इससे पहले Digital showroom app को जाना होगा, कि आखिर Digital showroom app क्या है? और Digital showroom app काम कैसे करता है?। तो चलिए इसलिए को शुरू करते हैं

Digital showroom app क्या है?

Digital showroom app क्या है? Digital showroom एक दुकान व शोरूम चलाने के लिए दुकानदारों के लिए एक खास एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में अवेलेबल है, तथा इस एप्लीकेशन की एक खास बात यह है, कि यह अपने ग्राहकों से कुछ भी चार्ज नहीं करता है।

Digital showroom app की मदद से आप अपनी दुकान व शोरूम को ऑनलाइन बना सकते हैं। इसमें आप व्हाट्सएप पर आए आर्डर को अपने कस्टमर को बहुत ही आसानी से डिलीवर कर सकते हैं। जिस तरह आप किसी रिश्तेदार या परिवार वालों को वीडियो व फोटो भेजते हैं। उसी प्रकार इसमें आप अपने सामान को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप की मात्र एक कमी है, कि यह आप की डिलीवरी तथा पेमेंट करने का कोई ऑप्शन नहीं देता है। यह मात्र आपकी दुकान को ऑनलाइन कर सकता है।

इस Digital showroom app में एक खास बात यह है, कि आप अपनी दुकान अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के तरीके से बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर भी लगा सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आपको देखने को मिल जाएगा तथा इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 5 में से 4.4 दी गई है।

जोकि एक एप्लीकेशन के नजरिये से देखे तो काफी अच्छी रेटिंग मानी जा सकती है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने वालों की संख्या करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा है। डिजिटल शोरूम एप्लीकेशन का साइज मात्र 6.7MB है, जो कि किसी भी सस्ते स्मार्टफोन में भी आसानी से चल सकते हैं।

Digital showroom app काम कैसे करता है?

डिजिटल शोरूम एप्लीकेशन काम कैसे करते हैं। यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है, जैसे आप किसी मैसेज को व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं। उसी तरीके से इस एप्लीकेशन से आप अपने प्रोडक्ट को किसी व्हाट्सएप के कांटेक्ट पर शेयर कर सकते हैं। और कभी-कभी इस Digital showroom app में ग्राहक खुद दुकानदार से contact करके जरूरत मंद सामान का आर्डर करके डिलीवरी करवाता है।

इस Digital showroom app से आप अपनी दुकान को डिजिटली बना लेते हैं। तथा आप अपने प्रोडक्ट अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप कांटेक्ट के जरिए भेजते हैं, तथा यदि प्रोडक्ट ग्राहक को पसंद आता है। तो वह उस प्रोडक्ट का ऑर्डर देता है।

आपके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक पर सीधा ग्राहक क्लिक करता है, उस सामान को देखता है। तथा देखने के बाद यदि आपका प्रोडक्ट ग्राहक को पसंद आता है, तो ग्राहक उस सामान को बुक कर देता है। यदि आपने डिजिटल शोरूम में अपना बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है, तो ग्राहक आपको बुक किए हुए प्रोडक्ट का पेमेंट भी कर देगा।

कस्टमर द्वारा प्रोडक्ट की बुकिंग करते आपके फोन की होम स्क्रीन पर बुकिंग ऑर्डर का नोटिफिकेशन आ जाएगा। बुक किए हुए ऑर्डर को आपको कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवरी करनी होती है। तथा आप डिलीवरी सफल होने पर ग्राहक द्वारा पेमेंट कर दिया जाता है।

इस एप्लीकेशन में ग्राहकों के लिए पेमेंट मेथड करने के कई ऑप्शंस दिए होते हैं, जैसे कि गूगल पर पेटीएम और इसके अतिरिक्त अन्य पेमेंट मोड भी दिए होते हैं। किसी ग्राहक ने आपके दिए प्रोडक्ट को बुक करता है, तब आप पेमेंट के लिए आप अपने पेटीएम यह गूगल पर का रिमाइंडर ग्राहक को भेज सकते हैं। यदि ग्राहक इंटरेस्टेड हो होगा, तो वह उस माध्यम को स्वीकार करेगा। यदि नहीं, तो वह कैश ऑन डिलीवरी देगा।

Digital showroom app को डाउनलोड कैसे करें?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बेहद आसान है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करना है, तथा ओपन करने के बाद आपको एक सर्च बार दिख जाएगा। उस सर्च बार में आपको टाइप करना है Digital showroom app अब टाइप करने के बाद आपको नीचे कई लिखे हुए ऑप्शन मिल जाएंगे, उनमें से सबसे पहला ऑप्शन आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नीले रंग में इंस्टॉल का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां से इंस्टॉल कर लेना है।

Digital showroom app में account कैसे बनाएं?

जब आपकी डिजिटल शोरूम एप्लीकेशन की डाउनलोड प्रक्रिया को पूरी करते हैं। तब आपको एक नई प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें आपको अपना अकाउंट बनाना और प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए हमने निम्नलिखित बिंदुओं के द्वारा समझ आया हुआ है-

Step1. इस प्रक्रिया में सबसे पहले आप अपने Digital showroom app को ओपन करेंगे।
Step2. इसके बाद आप अपना व्हाट्सएप नंबर डालेंगे तथा नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करना है। आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसे डालकर आप को वेरीफाई कर लेना है।
Step3. इसके बाद नाम डालने का ऑप्शन आएगा, जब आप अपना नाम डाल देंगे तब आपको अपनी दुकान की लोकशन चुनने का ऑप्शन आएगा वहाँ से आप अपनी दुकान की लोकेशन चुन लेंगें।
Step4. इसके बाद अंतिम प्रक्रिया आती है जिसमें आप अपना बैंक account को add करना होगा। यदि आप अपना बैंक एकाउंट ऐड नही करना चाहते हैं तो आप I will do it later पर क्लिक कर दें।

Step5. यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी अपनी online दुकान खुल जाती है, जिसमें आप मन चाहे प्रोडक्ट को अपनी ऑनलाइन दुकान में ऐड कर सकतें हैं।

Digital showroom app को इस्तेमाल कैसे करें | digital showroom app kaise use kare

Digital showroom app को इस्तेमाल करना बेहद आसान है हमने Digital showroom app के इस्तेमाल के बारे में निम्नलिखित बिंदुओं से समझाने की कोशिश की है-

My order

इस Digital showroom app में सबसे पहला ऑप्शन My order का देखने को मिलता है, यहां पर आपको कस्टमर द्वारा किए गए सभी ऑर्डर देखने को मिल जाएंगे। कस्टमर द्वारा किए गए आर्डर स्कोर देखने के लिए आपको my order पर टैप करना होगा।

My product

Digital showroom app में my product का ऑप्शन बीच में दिया होता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सभी प्रोडक्ट को देख सकते हैं।

Promote your store

यह ऑप्शन आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का काम करता है जैसे कि सोशल मीडिया पर तथा sms द्वारा किया जा सकता है।

My money

यह ऑप्शन यह बताता है, कि आपने अपनी ऑनलाइन दुकान से प्रतिदिन कितने रुपए का सामान बेचा है।

Seeting

यह ऑप्शन नॉर्मल सभी एप्लीकेशन में अवेलेबल होता है। जिसमें आप अपने नाम तथा अपने बैंक अकाउंट व आप कस्टमर केयर की किसी भी प्रकार की हेल्प भी ले सकते हैं।

Digital showroom application में ऑर्डर कैसे मिलते हैं?

आपने इस ऐप के बारे में लगभग सारी जानकारी ले ली। परंतु आपके मन में यह सवाल आया होगा, कि आखिर इस ऐप के माध्यम से हमारी ऑनलाइन दुकान में आर्डर कैसे मिलेंगे? तो इसका जवाब बिल्कुल साधारण सा है।

इसमें आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को लिस्ट का लेना है। उसके बाद आप अपनी ऑनलाइन दुकान का advertisement करवाना होगा। ताकि लोगों को पता चल सके और वह आपकी ऑनलाइन दुकान से अपनी जरूरतमंद चीजों को खरीद पाएंगे।

एडवर्टाइजमेंट करने के बाद अब आपको अपनी ऑनलाइन दुकान का लिंक व्हाट्सएप पर शेयर करना होगा। प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करने के लिए आपको शेयर शॉप पर क्लिक करना होगा। इसमें कुछ इस प्रकार लिखा होता है-

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी कस्टमर तक मैसेज पहुंच जाएगा तथा वह इस प्रोडक्ट को देखेगा, देखने के बाद ऑर्डर कर देगा, किए गए आर्डर को आपको ग्राहक की लोकेशन पर डिलीवरी करनी होगी।

अब आप समझ गए होंगे, कि आखिर किस तरीके से कस्टमर ऑर्डर करेगा, और आपको किस तरीके से ग्राहक की लोकेशन तक पहुंचाना होगा।

[ Also Read :- kutumb app क्या है ? | kutumb app पर कम्युनिटी कैसे बनाएं ? ]

[ Also Read :- twitch App Kya hai? | twitch app se live stream kaise kare ? ]

Digital showroom application में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें?

Digital showroom app शन में अपने अकाउंट नंबर को ऐड करना काफी आसान है यहां पर बैंक अकाउंट नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा सेटिंग पर जाने के बाद अब आपको edit my business detail टैप करना होगा। टैप करने के बाद अब my bank account का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिल जाएगा-

● खाता धारक का नाम
● खाता संख्या
● IFSC कोड

यह सब इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा नेक्स्ट पर क्लिक करते ही, आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाता है।

Conclusion

आपने देखा की Digital showroom App से किस तरीके से आप अपनी खुद की ऑफलाइन दुकान को ऑनलाइन कर सकते हैं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें यदि यह लेख पसंद आया, हो तो हमें नीचे कमेंट में अवश्य बताइएगा।

[ Also Read :- viber app क्या है? | viber app को कैसे इस्तेमाल करें? ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *